Pohela Boishakh 2020 Wishes: बंगाली नववर्ष पर प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers, Quotes और दें पोइला बैसाख की शुभकामनाएं
हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

Pohela Boishakh/Bengali New Year 2020 Wishes In Hindi: आज यानी 14 अप्रैल को बंगाली नववर्ष (Bengali New Year) का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे पोइला बैसाख (Pohela Boisakh) और शुभो नबो बोरसो के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग पोइला बैसाख का पर्व बहुत धूमधाम से मनाते हैं. बता दें कि बंगाली कैलेंडर हिंदू वैदिक सौर मास पर आधारित है, इस माह के पहले दिन को पोइला बैसाख (Poila Baisakh) कहा जाता है. बंगाली समुदाय के लोग साल भर इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं, स्नानादि करके नए वस्त्र धारण करते हैं और सूर्यदेव के दर्शन करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि और भलाई के लिए पूजा करते हैं.

पोइला बैसाख और शुभो नबो बोरसो के खास अवसर पर बंगाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. बंगाली नववर्ष के इस बेहद खास मौके पर अपने बंगाली दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए पोइला बैसाख की शुभकामनाएं (Happy Pohela Boisakh Wishes) दे सकते हैं.

1- आपको और आपके परिवार को बंगाली नववर्ष की शुभकामनाएं.  यह भी पढ़ें: Baisakhi 2020 Messages: प्रियजनों को दें बैसाखी की लख-लख बधाइयां, भेजें ये शानदार हिंदी Facebook Greetings, GIF Images, Wishes, Quotes, WhatsApp Status, Photo SMS और वॉलपेपर्स

हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

2- शुभो नबो बोरसो

हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी बंगाली न्यू ईयर 2020

हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

4- पोइला बैसाख की शुभकामनाएं

हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

5- बंगाली नववर्ष की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2020 Wishes: बैसाखी पर प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers, SMS, Quotes और दें पंजाबी न्यू ईयर की शुभकामनाएं

हैप्पी पोइला बैसाख 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि पोइला बैसाख के दिन बंगाली समुदाय की महिलाएं अपने घरों की साफ-सफाई करती हैं. नए कपड़े पहनकर सजती-संवरती हैं. इस दिन घरों को सजाया जाता है, भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है. इस दिन असम में बोहाग बिहू, केरल में विशु और तमिलनाडु में पुथांडु के नाम से नए साल का त्योहार मनाया जाता है.