Baisakhi 2020 Wishes In Hindi: पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और आसपास के प्रदेशों में हर साल बैसाखी (Baisakhi) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल बैसाखी यानी पंजाबी नव वर्ष (Punjabi New Year) का यह पर्व 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बैसाखी मुख्य तौर पर किसानों के पर्व के रूप में जाना जाता है, क्योंकि जब रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है तब किसान बैसाखी का त्योहार मनाते हैं. पंजाबियों के अलावा बैसाखी सिखों का भी नया साल (Sikh New Year) है. बताया जाता है कि बैसाखी के दिन ही सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इतना ही नहीं इस दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए भी इस पर्व का महत्व और बढ़ जाता है. हर साल बैसाखी के दिन जगह-जगह पर मेले लगते हैं, जबकि हिंदू धर्म के लोगों के लिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है.
बैसाखी के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर बैसाखी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. ऐसें में आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेज, वॉलपेपर्स, एसमएस और कोट्स के जरिए बैसाखी यानी की पंजाबी नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर,
मिलकर बैसाखी का त्योहार मनाओ.
बैसाखी की शुभकामनाएं

2- नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ.
बैसाखी की शुभकामनाएं

3- बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.
बैसाखी की शुभकामनाएं

4- सुबह-सुबह उठकर हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो बधाई जो भी आए सामने.
बैसाखी की शुभकामनाएं

5- बैसाखी का त्योहार है आया,
संग अपने ढेरों खुशियां लाया,
सब मिलकर इसका जश्न मनाओ,
जमकर भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
बैसाखी की शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस दिन पंजाब के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते-गाते हैं. गुरुद्वारों को सजाया जाता है और भजन-कीर्तन आयोजित किए जाते हैं. घरों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और पूरा परिवार साथ मिलकर इस पर्व का जश्न मनाता है. इस दिन किसान अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं.













QuickLY