Pana Sankranti 2024 Messages in Hindi: बैसाख महीने (Baisakh) के पहले दिन जहां पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में बैसाखी (Baisakhi) के पर्व को नए साल (New Year) के जश्न के तौर पर मनाया जाता है तो वहीं भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा (Odisha) में नए साल के इस पर्व को पना संक्रांति (Pana Sankranti) के तौर पर मनाया जाता है, जिसे ओडिया नव वर्ष (Odia New Year) या ओडिया न्यू ईयर कहा जाता है. इस साल पना संक्रांति का त्योहार 13 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है. सदियों से मनाए जा रहे पना संक्रांति के पर्व से जुड़ी किंवदंतियों के अनुसार, पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के पीठासीन देवता भगवान जगन्नाथ ने चिलचिलाती गर्मी से ठंडक पाने के लिए पना पेय का निर्माण किया था. इस पेय को पानी, गुड़ दही और विभिन्न मसालों से तैयार किया जाता है, जो गर्मी में ठंडक प्रदान करता है. पना पेय को त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, इसलिए इस दिन इसका सेवन सबके साथ मिलकर किया जाता है.
पना संक्रांति पर ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों में पना का सेवन करना इस पर्व का अभिन्न हिस्सा होता है. इस पर्व के दौरान ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा की अनूठी झलक देखने को मिलती है. इस दिन भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर ओडिया नव वर्ष 'पना संक्रांति' की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको,
वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.
उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं
2- बीत गया जो साल, भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं
3- सुख, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम,
सादगी, सफलता, साधना, संस्कार,
स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की,
मंगलकामनाओं के साथ नया साल मुबारक.
उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं
4- खुदा करे कि नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाए.
उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं
5- नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
उड़िया नव वर्ष की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि पना संक्रांति यानी ओडिया नव वर्ष, ओडिशा की संस्कृति और परंपरा में खासा महत्व रखता है. हिंदू सौर कैलेंडर का यह पहला दिन नए कृषि वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इसके साथ ही यह गर्मी के मौसम की शुरुआत का संकेत भी है. जिस दिन सूर्यदेव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन मेष संक्रांति मनाई जाती है और मेष संक्रांति के दिन ही ओडिशा में पना संक्रांति के पर्व को नए साल के तौर पर मनाया जाता है.