Republic Day 2021 Messages & HD Photos: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें यह WhatsApp Status, Patriotic Quotes, GIFs और Images
Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

Republic Day 2021 Messages & HD Photos: आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत के लिए गणतंत्र दिवस का दिन सबसे अहम होता है. क्योंकि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. 200 सालों से अंग्रेजों की गुलामी कर रहे भारत को 15 अगस्त 1947 में आजादमिली थी, जिसके बाद 27 जनवरी 1947 को हमारे देश में भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था. जिसके अनुसार भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया. इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. आजादी के बाद देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) ने 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया था. उनके बाद से भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन राष्ट्रिय अवकाश दिया जाता है. आज सभी दफ्तर, ऑफिस, स्कूल और कॉलेज बंद होते हैं. देश के कोने-कोने में लोग इक्कठा होते हैं, मिठाई बाटी जाती है, भक्ति राष्ट्र गीत गाया जाता है और ध्वजारोहण किया जाता है.

भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 में लाया गया था, हालांकि इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. भारत सरकार ने 1935 के अधिनियम को प्रतिस्थापित कर दिया. 26 जनवरी की तारीख भारत के राष्ट्रीय संघर्ष में काफी महत्व रखती है. यही कारण है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जानें लगा. साल 1929 में इंडियन राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की, जो कि अंग्रेजों द्वारा पेश किया गया था. आज इस दिन को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं-मैसेज, गणतंत्र दिवस 201 WhatsApp Stickers और Happy 72nd Republic Day Facebook Status Pictures लाए हैं. जिन्हें आप ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं. इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए आप अपने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2021 Messages: हैप्पी रिपब्लिक डे! दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और GIF Images

देखें मैसेजेस:-

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

One Nation, One Vision, One Identity! “No Nation Is Perfect, It Needs To Be Made Perfect.” Happy Republic Day

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

मैसेज पढ़ें:- यह नफरत बुरी है, ना पालों इसे दिल में, खलिश है निकालों इसे, ना तेरा, ना मेरा,

ना इसका, ना उसका, यह सबका वतन है, बचा लो उसे, जय हिंद.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

मैसेज पढ़ें:- वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता,

तिरंगे से खुबसूरत कोई कफन नहीं होता.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

मैसेज पढ़ें:-  दिल एक है एक है जान,

हमारी हिंदुस्तान हमारा है,

हम इसकी शान है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

मैसेज पढ़ें:- तीन रंगों का बना तिरंगा,

निर्मल गंगा की धारा,

सबकी आंखों का तारा,

उंचे-उंचे पर्वत,

नील गगन है न्यारा,

दुनिया में सबसे प्यारा, भारत देश हमारा.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Republic Day 2021 Wishes (Photo Credits: File Image)

मैसेज पढ़ें:-  खुशनशीब है वो जो वतन पर मर-मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हों जाते हैं,

दिल से तुमको नमन है करते जो यह आजाद वतन दिलाया है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

देखें वीडियो:-

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर परेड होती है. परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाते हैं. जहां वह उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो देश के लिए शहीद हो गए हैं. इसके बाद गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शुरू होता है. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर परेड होगी. आज के दिन सभी स्कूल, कॉलेजों, सरकारी और निजी दफ्तरों में भी ध्वजारोहण किया जाता है. साथ ही देशभक्ति का गीत गाया जाता है और राष्ट्रगान भी होता है. आप सभी को लेटेस्टली की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!