नए साल का पहला दिन: Google ने ख़ास एनिमेटेड Doodle बनाकर दी नए साल के पहले दिन की बधाई
Google Doodle, (फोटो क्रेडिट्स; गूगल)

New Year's Day 2020: नए साल 2020 के पहले दिन गूगल (Google) ने खास एनिमेटेड डूडल (Doodle) बनाकर नए साल की शुभकामनाएं दी है. आज के डूडल में फ्रॉगी वेदर दिखाया गया है! अगर आप गूगल के पेज पर जाते हैं तो आपको फ्रॉग की थीम वाला डूडल दिखाई देगा. इस डूडल में मेंढक इमारत की ऊंचाई पर बैठकर पूरे शहर के दृश्य को देख रहा है. डूडल में बड़ी-बड़ी इमारतें दिखाई दे रही हैं. यही नहीं नए साल को डूडल में बहुत ही बारीकी से दर्शाया गया है, जिस तरह नए साल पर जिंदगी की नई शुरुआत होती है, उसी तरह डूडल में भी सूरज उगते हुए दिखाई दे रहा है और चारों और सूर्य की रोशनी फ़ैल रही है. पंक्षी अपनी उड़ानें भरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नए साल के इस डूडल के द्वारा गूगल ने बहुत ही पॉजिटिव मैसेज दिया है, जिस तरह रोज नए दिन की शुरुआत होती है, सूरज अपनी रोशनी के साथ एक नया दिन और सकारात्मक उर्जा लेकर आता है, उसी तरह नया साल भी लोगों की जिंदगी में सूर्य की रोशनी की तरह सकारात्मक उर्जा लेकर आए और साल 2020 में सब कुछ भुलाकर नए जोश के साथ अपनी जिंदगी की नईं शुरुआत करे.

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले की आखिरी शाम को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, बनाया ये शानदार डूडल

बता दें कि न्यू ईयर ईव पर गूगल ने ऐसा ही एक डूडल बनाया था, जिसमें आतिशबाजियां और सेलिब्रेशन दिखाया गया है. हुबहू इसी डूडल की तरह इसमें भी मेंढक दिखाया गया है जो एक पक्षी के साथ मिलकर नए साल का स्वागत कर रहा है और चारों और गगनचुंबी इमारतें भी दिखाई दे रही हैं.