New Year 2022 Greetings in Hindi: जब नया साल आता है तो अपने साथ नई खुशियां, नए सपने और ढेर सारा उत्साह लेकर आता है. यही वजह है कि दुनियाभर के लोग नए साल का पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ स्वागत करते हैं. आज नए साल यानी 2022 (New Year 2022) का पहला दिन है, जिसे हर कोई अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने की कोशश कर रहा है. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने नए साल का स्वागत किया. नए साल के पहले दिन कई लोग भगवान के दर्शन करते हैं और इस दिन से अपने नए संकल्पों (New Year Resolutions) को क्रियान्वित करते हैं. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं.
साल 2021 अब इतिहास बन गया है और नए साल 2022 से लोगों को ढेर सारी उम्मीदें हैं. नए साल का आगाज होते ही जो लोग अपने प्रियजनों से नहीं मिल पाते हैं वो सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान करते हैं. इस अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.
1- कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा ,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
हैप्पी न्यू ईयर
2- हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले...
जो आपका दिल चाहता है...
हैप्पी न्यू ईयर
3- नई उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हों,
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो...
हैप्पी न्यू ईयर
4- इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा रहा 2021 का सफर,
2022 में भी ऐसा ही साथ बनाए रखना.
हैप्पी न्यू ईयर
5- एक खूबसूरती, एक ताजगी,
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास,
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत.
हैप्पी न्यू ईयर
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की पूरी रात लोग जमकर पार्टी करते हैं और खट्टी-मीठी यादों के साथ पुराने साल को विदा करके गर्मजोशी से नए साल का स्वागत करते हैं. कई लोग अपने घर पर रहकर फैमिली के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं तो वहीं कई लोग अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल का स्वागत करते हैं. आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं.