New Year 2020: सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सौभाग्य का पाना चाहते हैं साथ तो नए साल के पहले दिन करें ये काम

सदियों पुरानी कहावत के मुताबिक नए साल के पहले दिन हम जो भी करते हैं उसका पूरे वर्ष पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, इसलिए नए साल के पहला दिन काफी महत्वपूर्ण है. लोगों को आमतौर पर साल के पहले दिन अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन ऐसे किसी भी कार्य को करने के लिए मना किया जाता है जो निराशाजनक और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता हो.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Happy New Year 2020: हम नए साल (New year) से सिर्फ एक दिन दूर हैं. 2020 से न सिर्फ नए साल की शुरुआत होने जा रही है, बल्कि इससे एक नए दशक की शुरुआत भी हो रही है. बेशक नए साल के स्वागत के लिए आपने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली होंगी. अधिकांश लोग नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाते नजर आएंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि धूमधाम से नए साल का स्वागत करने के अलावा आप इस साल को अपने लिए सबसे बेहतरीन साल कैसे बना सकते हैं? क्या आपने आने वाले साल को अपने लिए सर्वश्रेष्ठ साल बनाने का कोई प्लान किया है? दरअसल, सदियों पुरानी कहावत के मुताबिक नए साल के पहले दिन हम जो भी करते हैं उसका पूरे वर्ष पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, इसलिए नए साल का पहला दिन काफी महत्वपूर्ण है.

लोगों को आमतौर पर साल के पहले दिन अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन ऐसे किसी भी कार्य को करने के लिए मना किया जाता है जो निराशाजनक और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता हो. आनेवाला साल आपके लिए सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सौभाग्य की सौगात लेकर आए, इसके लिए चलिए जानते हैं साल के पहले दिन कौन से काम करने चाहिए और किन कार्यों से बचना चाहिए.

1- किसी की बुराई न करें

नए साल के पहले दिन आपको किसी की बुराई करने से बचना चाहिए. अगर आपको कोई नापंसद करता है तब भी साल के पहले दिन उस व्यक्ति के बारे में भला-बुरा कहने से बचें. नए साल की शुरुआत सकारात्मक विचारों से करें. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: अगर आप सिंगल हैं तो ऐसे सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, दिन बन जाएगा यादगार

2- जरूरतमंदों को दें दान

साल के पहले दिन की शुरुआत अगर आप किसी जरूरतमंद या भूखे व्यक्ति को भोजन कराकर करते हैं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. कहा जाता है कि दूसरों के लिए की गई अच्छी चीजें अपने साथ अच्छाई लेकर लौटती हैं.

3- अन्न बर्बाद न करें

अगर आप अन्न की बर्बादी करते हैं तो साल के पहले दिन अन्न को बर्बाद करने से बचें. बेहतर होगा कि कचरे में खाना फेंकने की बजाय आप किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना खिलाएं

4- एक पौधा जरूर लगाएं

साल का पहला दिन है, इसलिए इसकी शुरुआत भी शानदार होनी चाहिए. इस दिन कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं. दरअसल, पौधा लगाने से आप पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं और इससे जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल पर खुद से करें ये छोटे-छोटे वादे, ताकि खुशहाली और कामयाबी की राह हो जाए आसान

5- दूसरों को माफ करें

अगर आपका किसी ने दिल दुखाया है तब भी उसे माफ करें और साफ मन से नए साल की शुरुआत करें. बीती बातों या किसी की गलतियों के लिए अगर आप उसे माफ नहीं करते हैं तो उसके साथ-साथ आपके मन का बोझ भी बढ़ सकता है, इसलिए दूसरों को माफ करें और जीवन में आगे बढें.

गौरतलब है कि आप साल के पहले दिन जो भी करेंगे उसका परिणाम आपको पूरे साल मिलेगा, इसलिए नए साल के पहले दिन ऐसी ही चीजें करें जो आपके और आपके अपनों के लिए हितकारी साबित हो, ताकि नया साल आपके जीवन में सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और सौभाग्य लेकर आए.

Share Now

\