National Daughter's Day 2020: राष्ट्रीय बेटी दिवस कब है? जानें देश की बेटियों को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व
राष्ट्रीय बेटी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

National Daughter's Day 2020: कहते हैं कि वो माता-पिता बहुत भाग्यशाली होते हैं, जिनके घर बेटी जन्म लेती है. बेटियां घर-परिवार की रौनक होती हैं, उनकी मौजदूगी से घर हमेशा हरा-भरा सा लगता है, इसलिए देश की तमाम बेटियों के सम्मान में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter's Day) मनाया जाता है. इस साल भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस 27 सितंबर 2020 को मनाया जाएगा. जिस तरह से माता, पिता, दादा और दादी के प्रति सम्मान व प्यार जताने के लिए साल में एक दिन निर्धारित है, उसी तरह बेटियों के प्रति प्यार जताने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है. हम आपको इस लेख के माध्यम से राष्ट्रीय बेटी दिवस का इतिहास, महत्व और इस दिवस से जुड़े उत्सवों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय बेटी दिवस का इतिहास

बेटी ईश्वर का आशीर्वाद है, इसलिए इसका जश्न मनाने के लिए साल का एक दिन निर्धारित किया गया. पुरुष प्रधान समाज में आज भी लड़कियों को बोझ ही माना जाता है, इसलिए कुछ देशों की सरकारों ने समानता के अधिकार को प्रोत्साहित करने की पहल करते हुए बेटी दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किए जाने वाले त्योहारों के रूप में जोड़ने का फैसला किया. हर नागरिक सरकार और कानून के सामने एक समान है और इसके प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. हालांकि विभिन्न देशों में अलग-अलग दिन बेटी दिवस का उत्सव मनाया जाता है, जबकि भारत में सितंबर का चौथा रविवार बेटियों को समर्पित है.

राष्ट्रीय बेटी दिवस का महत्व

भले ही आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी बालिकाओं का जन्म परिवार पर बोझ माना जाता है, लेकिन समाज में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बेटियां हर मायने में विशेष और भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा हैं, इसलिए बेटियों के सम्मान में बेटी दिवस मनाया जाता है. इस दिन बेटियों को खास होने का एहसास दिलाया जाता है, उनकी सराहना की जाती है और उन्हें इस बात का विश्वास दिलाया जाता है कि वह लड़कों की तरह ही खास और हर तरह से सक्षम है. यह भी पढ़ें: National Girl Child Day 2020 Wishes: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भेजें ये हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, GIF Images, Wallpapers और दें शुभकामनाएं

क्यों मनाया जाता है यह दिवस?

भारत में बेटी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना है. आधुनिकता के इस दौर में भी देश में बेटियों को जन्म से पहले मारने की सिलसिला थमा नहीं है. आज भी कई जगहों पर बेटियों को शिक्षा से महरूम रखा जाता है. उनके साथ घरेलू हिंसा, दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इस तरह की कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना और बेटियों को बेटों की तरह समान अधिकार दिलाने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है.

गौरतलब है कि बेटी दिवस के खास अवसर पर माता-पिता अपनी बेटियों को खुश करने के लिए खास उपहार देते हैं. इसके अलावा बेटी के लिए सरप्राइज प्लान करके यह जाहिर करते हैं कि वे उससे कितना प्यार करते हैं और उनके जीवन में उनकी बेटी कितनी अहमियत रखती है. कुछ माता-पिता बेटी को कहीं बाहर घुमाने ले जाते हैं या फिर बाहर डिनर या फिल्म देखने की योजना बनाते हैं.