Narmada Jayanti Quotes 2025: नर्मदा जयंती पर अपने मित्र-परिजनों को ये कोट्स शेयर कर इस महापर्व का हिस्सा बनें!
नर्मदा जयंती (फोटो क्रेडिट्स: PTI)

Narmada Jayanti Quotes 2025: नर्मदा का शाब्दिक अर्थ है सुख देने वाली. यह देश की पांचवीं सबसे लंबी नदी है, और भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लंबी नदी है. नर्मदा का प्रवाह मध्य प्रदेश से गुजरात तक है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार नर्मदा का प्राकट्य माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन हुआ था, इसलिए इस दिन को देश भर में नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 4 फरवरी 2025 को अमरकंटक (मध्य प्रदेश) में हमेशा की तरह बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचते हैं. श्रद्धालु नर्मदा में स्नान करने के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से माँ नर्मदा के आशीर्वाद से भक्त निरोग एवं सुखी रहते हैं. प्रस्तुत है नर्मदा जयंती के अवसर पर अपने मित्र परिजनों को बधाई स्वरूप भेजें ये कोट्स..यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2025: कब और कैसे हुआ नर्मदा का प्राकट्य? जानें इसका महत्व, मुहूर्त, पूजा-विधि एवं कथा इत्यादि!

* जैसे समुद्र का किनारा, मुसीबतों को पार करते जाएं आप

जैसे पानी में मझधारा, बिना रुके आगे बढ़ते जाएं आप

जैसे नर्मदा की धारा।

नर्मदा जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

* जो नर तुम में नित्य नहाता, रुद्र लोक मे पूजा जाता,

जड़ी बूटियां तट पर राजें, मोहक दृश्य सदा ही साजै

नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

* शुद्ध है इनका जल, बहता है कल-कल

जो भी इस में नहाए, वह हो जाए निर्मल.

नर्मदा जयंती पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

* नहिं जानूं मैं तुम्हरी पूजा, और सहारा नहीं मम दूजा,

हो प्रसन्न ऊपर मम माता,तुम ही मातु मोक्ष की दाता

नर्मदा जयंती पर अशेष शुभकामनाएं

* तरंग रंग सर्वदा, नमामि देवी नर्मदा.

नर्मदा जयंती की आपको शुभकामनाएं.

नर्मदा जयंती पर बहुत सारी शुभकामनाएं

* पवित्र तेरा जल है, जल है तो जीवन है,

जीवन है तो हर पल है, मां नर्मदा तुझसे ही

आज, और तुझसे ही कल है.

नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

* नर्मदा नदी में एक बार नहा लो, अपने सारे दुख व पाप बहा लो,

मां नर्मदा आप सभी को, सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें.

नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

* शीतल सी, मनोरम सी, उमंग से भर देती है, नर्मदा मां

हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं

नर्मदा जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

* उसका हर संताप है हर जाता, जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता,

शीतल सी, मनोरम सी, उमंग से भर देती है,

नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं.

नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

* अनंत काल से हमारी पावन धरा पर जड़ जीव,

चैतन्य को आनंदित और पल्लवित करने वाली

माँ नर्मदा की जयंती पर आप सबको अनंत बधाई