Mother Teresa Birth Anniversary 2022 Quotes: मशहूर रोमम कैथलीक नन मदर टेरेसा की आज यानी 26 अगस्त 2022 को 112 वीं जयंती (Mother Teresa Birth Anniversary) मनाई जा रही है. असहाय और जरूरतमंदो की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा (Mother Teresa) को आज पूरा देश याद कर रहा है. उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसिडोनिया (Macedonia) के स्कोप्जे (Skopje) शहर में हुआ था. मदर टेरेसा साल 1929 में भारत आई थीं, यहां आने के बाद वो बेसहारा और गरीब लोगों की सेवा करने लगीं. उन्होंने कोढ़ जैसे रोग से पीड़ित लोगों की भी सेवा की. उनके इसी सेवा भाव और मानवता के लिए किए गए कार्यों की बदलौत उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली. उन्होंने साल 1948 में भारत की नागरिकता ली और साल 1950 में कोलकाता का रुख किया, जहां उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी मिशन की स्थापना की. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित की गई यह संस्था लगभग 123 देशों में मौजूद है.
मदर टेरेसा दुनिया के लिए शांति की दूत थीं, क्योंकि उन्होंने अपने विचारों और मानवता के लिए किए गए कार्यों के जरिए समाज में शांति व प्रेम बनाए रखना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मदर टेरेसा की 112वीं जयंती पर आप मानवता और प्यार का संदेश देने वाले उनके इन महान विचारों को अपनों संग शेयर करके उन्हें याद कर सकते हैं.
1- शांति की शुरुआत एक प्यार भरी मुस्कराहट से होती है.
2- खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं.
3- प्यार करीबी लोगों की देखभाल करने के द्वारा शुरू होता है, जो आपके घर पर हैं.
4- यदि आप सौ लोगों को भोजन नहीं करा सकते हैं, तो सिर्फ एक को ही भोजन करवाएं.
5- अगर हम आज को बर्बाद कर रहे हैं तो याद रखना आने वाला भविष्य हमको डरा देगा.
6- कल जा चुका है, कल अभी आया नहीं है, हमारे पास केवल आज है, चलिए शुरुआत करते हैं.
7- कुछ लोग आपकी जिंदगी में एक आशीर्वाद की तरह होते हैं और कुछ लोग एक सबक की तरह.
गौरतलब है कि मदर टेरेसा को साल 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उसके ठीक एक साल बाद यानी 1980 में उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था. दिन रात जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सेवा करते-करते मदर टेरेसा की सेहत धीरे-धीरे खराब होने लगी, जिसके बाद 5 सितंबर 1997 को 87 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद 9 सितंबर 2016 को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किया था.