Mokshada Ekadashi 2020 Greetings in Hindi: मार्गशीर्ष (Margashirsha) यानी अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी मोक्षदायिनी मानी जाती है, इसलिए इसे मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) कहा जाता है. इस साल मोक्षदा एकादशी का पर्व 25 दिसंबर (शुक्रवार) यानी क्रिसमस (Christmas) के दिन मनाया जा रहा है. मोक्षदा एकादशी के दिन ही गीता जयंती (Geeta Jayanti) भी मनाई जाएगी. साल की आखिरी एकादशी की तिथि 24 दिसंबर की रात 11.17 बजे से शुरु हो रही है और 25 दिसंबर को यह तिथि दिनभर रहेगी, जबकि समापन देर रात 1.54 बजे होगा. कहा जाता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष मिलता है. इस व्रत को करने से पितरो को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है.
भगवान विष्णु की कृपा और मोक्ष प्राप्ति की कामना से मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाता है. हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व है, इसलिए इस तिथि पर अपनों को बधाई जरूर दें. इस खास अवसर पर आप भगवान विष्णु के इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मोक्षदा एकादशी
2- मोक्षदा एकादशी