Merry Christmas in Advance 2020 Wishes in Hindi: हर साल क्रिसमस (Christmas) के पर्व को पूरी दुनिया में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां की जाती हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर वेकेशन (Christmas And New Year Vacation) साल की बहुप्रतिक्षित छुट्टियां होती हैं, जिसका लोग सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. 25 दिसंबर छुट्टियों के मौसम की शुरुआत का प्रतीक भी है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक की अवधि को लोग अपने परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी बिताना पसंद करते हैं और इस पर्व को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाकर सजाए जाते हैं. मोमबत्ती और रंग-बिरंगी लाइटों से घर को रोशन किया जाता है. इसके साथ केक, कुकीज और अन्य लजीज पकवान बनाए व परिवार के साथ खाए जाते हैं.
क्रिसमस के दिन लोग एक-दूसरे को तोहफे देकर इस पर्व की खुशियां बांटते हैं. इस दिन बच्चों को उम्मीद होती है कि सैंटा क्लॉज आएंगे और उनके लिए ढेरों तोहफे लाएंगे. हालांकि इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर शुभकामनाएं भी देते हैं, लेकिन अगर आपसे क्रिसमस तक का इंतजार नहीं हो रहा है तो आप उन्हें एडवांस में विश कर सकते हैं. आप इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ, इमेजेस और विशेज को भेजकर अपने प्रियजनों को मेरी क्रिसमस इन एडवांस (Merry Christmas in Advance) कह सकते हैं.
1- आपकी आंखों में जो भी सजे हो सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही हमारी शुभकामनाएं.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
2- लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
3- सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाएं खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुला के सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम...
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
4- सुंदर सजाएंगे ट्री इस बार,
चलो जल्दी करो मेरे यार,
आएंगा सैंटा क्लॉज इस बार,
मांगो तोहफे और ढेर सारा प्यार.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
5- अब खत्म हुआ इंतजार,
फिर आएगी खुशियों की बहार,
क्रिसमस का लाए हैं हम संदेश,
सभी मनाएं क्रिसमस देश-विदेश.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
गौरतलब है कि 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक अधिकांश लोग जश्न के मूड में होते हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग हर कोई महीनों पहले से इस दिन का इंतजार शुरू कर देता है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग दावतों का आयोजन करते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए अन्य पर्वों की तरह ही लोग इस पर्व को भी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाएंगे.