Marathi Language Day 2020 Marathi Wishes: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कवि विष्णू वामन शिरवाडकर (Vishnu Vaman Shirwadkar) यानी कुसुमाग्रज (Kusumagraj) के जन्मदिवस को 'मराठी भाषा गौरव दिवस' (Marathi Bhasha Gaurav Diwas) और 'मराठी राजभाषा दिवस' (Marathi Rajbhasha Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. हर साल 27 फरवरी को कवि कुसुमाग्रज के जन्मदिन को मराठी राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में बोली जाने वाली भाषाओं में मराठी सबसे प्रमुख भाषा है, लेकिन इस भाषा में भी विविधता देखने को मिलती है. देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले तमाम मराठी भाषी इस दिन को बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत में हिंदी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है, लेकिन एक सर्वे के अनुसार भारत में बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी और बंगाली के बाद मराठी भाषा तीसरे स्थान पर आती है.
मराठी भाषा दिवस न सिर्फ महाराष्ट्र के लिए बल्कि तमाम मराठी भाषियों के लिए बेहद खास दिन माना जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. खासकर, सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में शुभकामनाएं देने का तरीका भी आधुनिक हो गया है. एक-दूसरे से मिलकर बधाई देने के बजाय सोशल मीडिया पर प्यारे-प्यारे शुभकामना संदेशों को भेजने का चलन बढ़ गया है. आप भी इस खास अवसर पर अपने मराठी भाषी दोस्तों को इन शानदार मराठी वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मराठी मैसेज, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए मराठी भाषा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
मराठी भाषा दिवस की शुभकामनाएं
मराठी राजभाषा दिवस मुबारक
मराठी राजभाषा दिवस की बधाई
हैप्पी मराठी राजभाषा दिवस
मराठी राजभाषा गौरव दिवस 2020
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मराठी मुख्य रूप से आर्यों की भाषा है और इसका इतिहास करीब 1500 साल पुराना है. महाराष्ट्र में रहने वाले अधिकांश लोग आम बोलचाल के लिए मराठी का ही इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इस भाषा के गौरव और सम्मान को बरकरार रखने के लिए ही हर साल 27 फरवरी मराठी भाषा दिन हर्षोल्लास से मनाया जाता है.