Makar Sankranti Images & HD Wallpapers: सूर्य के उत्तरायण के पर्व मकर संक्रांति की इन Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, GIFs, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
मकर संक्रांति 2021 (Photo Credits: Instagram)

Makar Sankranti Images & HD Wallpapers: नए साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का जश्न देशभर में हर्षोल्‍लास से मनाया जाता हैं. मकर संक्रांति का त्योहार भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस पर्व को कई नामों से जाना जाता है. उत्तर भारत में इसे 'खिचडी' के नाम से जाना जाता है. पंजाब-हरियाणा में इस पर्व को लोहड़ी के तौर पर मनाया जाता है. दक्षिण भारत में चार दिन का त्योहार मनाया जाता हैं जिसे पोंगल कहते हैं. वहीं महाराष्ट्र में महिलाएं हल्दी-कुमकुम का समारोह रख एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्य की कामना करती हैं. मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. इस त्योहार के बाद शादी, गृह प्रवेश और नामकरण जैसे शुभ कार्यों का शुभारंभ किया जाता है. यह पर्व किसानो के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे फसलों का त्योहार भी कहा जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है. ऐसी धारणा है कि इस अवसर पर किए गए दान  का पुण्य सौ गुना बढ़कर पुन: प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव से मिलने उनके घर जाते हैं. इसलिए सूर्य के इस उत्तरायण को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता हैं. साल के इस पहले पर्व पर आप अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजकरमकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं. आप इन मैसेजेस को ग्रीटिंग्स, एसएमएस, विशेज, वॉलपेपर्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

व्हाट्सअप मैसेज: 

मकर संक्रांति 2021 (Photo Credits: File Photo)

May Lord Sun Bless You With Peace Prosperity, and Good Harvest This Makar Sankranti!

व्हाट्सअप मैसेज: 

मकर संक्रांति 2021 (Photo Credits: File Photo)

Hope the rising sun on Makar Sankranti fills your life with abundant joy and prosperity.

व्हाट्सअप मैसेज: 

मकर संक्रांति 2021 (Photo Credits: File Photo)

May you are Filled with Extreme Joy and Happiness and Start a New Year with Great Enthusiasm and Positivity

व्हाट्सअप मैसेज: 

मकर संक्रांति (Photo Credits: File Photo)

Worship the Lord Sun, and fly the kite and celebrate the day, as this is the season of harvest. Happy Makar Sankranti to all.”

व्हाट्सअप मैसेज: 

मकर संक्रांति (Photo Credits: File Photo)

Hope the Festival of Makar Sankranti Brings Lots  of Happiness, Bliss, and Good Times in Your Life.

मकर संक्रांति 2021 के व्हाट्सअप स्टीकर ऑनलाइन कैसे डाऊनलोड करे: 

आज कल अपने परिजनों को प्यार भरे संदेश भेजने के लिए मनमोहक वॉट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड़ करना बेहद आसान है. इस पर्व पर अगर आप भी अपनों के साथ प्यार बांटना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर एप में जाकर मकर संक्रांति स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं और अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

मकर संक्रांति 2021: व्हाट्सअप मैसेज, फोटोज, ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर 

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर लोग आकाश में पतंग उड़ाते हैं और पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाते हैं. इस दिन घर- घर में तिल गुड के लड्डू बनाए जाते हैं. सूर्य के उत्तरायण के इस पर्व के देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मान्यताओं और परंपराओं के साथ मनाया जाता है.