Mahashivratri 2023 Wishes in Hindi: वैसे तो भगवान शिव (Bhagwan Shiv) का आराधना के लिए सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि की तिथियों के अलावा सावन मास को विशेष माना जाता है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली शिवरात्रि (Shivratri) को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) कहा जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए इस दिन तमाम शिवभक्त भोलेनाथ (Bholenath) की भक्ति में सराबोर नजर आते हैं. इस दिन देशभर के शिवालयों में सिर्फ 'हर-हर महादेव' और 'ओम् नम: शिवाय' की गूंज सुनाई देती है. इस साल अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन तमाम शिवभक्त शिव मंदिरों में शिवलिंग का जल, गंगाजल, दूध, चीनी, शहद, दही, घी, गन्ने का रस, बेलपत्र, धतूरे और भांग इत्यादि से अभिषेक करते हैं. भगवान शिव को अपनी पूजा-अर्चना से प्रसन्न करने के अलावा शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन भक्तिमय विशेज, कोट्स, एसएमएस, ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फोटोज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनों लोक में तू ही तू,
धूप-दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2- शिव की शक्ति में डूब जाओ,
शिव की भक्ति में खो जाओ,
सब कुछ भूल शिव का नाम जप लो,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3- आई है महाशिवरात्रि,
मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
4- शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में,
खुशियां ही खुशियां भर दें.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
5- सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश के तमाम शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. इस दिन महादेव की पूजा-अर्चना के साथ ही भक्त शिव जी के मत्रों का जप, शिव चालीसा का पाठ करते हैं. कहा जाता है कि इसी पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.