Mahashivratri 2022 Wishes in Hindi: आज यानी 1 मार्च 2022 को देशभर में देवों के देव महादेव (Mahadev) की पूजा के महापर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम मची हुई है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी पावन तिथि पर भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था. भगवान शिव ने इसी दिन संन्यासी जीवन से गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. इस दिन भगवान शिव के शिवलिंग और माता पर्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. उन्हें जल, दूध, दही, घी, बिल्वपत्र और पंचामृत जैसी शीतल वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. शीतल वस्तुएं चढ़ाने के पीछे मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकले विष को जब महादेव ने ग्रहण किया तो उन्होंने उसे अपने गले के नीचे नहीं जाने दिया. विष की वजह से उनका गला नीला हो गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ भी कहा जाता है. विष में अत्यधिक गर्मी थी, इसलिए उसके प्रभाव को कम करने और शीतलता प्रदान करने के लिए उन्हें शीतल जल दिया गया था, तब से शिवलिंग पर शीतल जल के साथ शीतल वस्तुओं को अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है.
कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन रात्रि के चारों प्रहर में भगवान शिव की पूजा करने से वो बेहद प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से भक्तों के जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य का आगमन होता है. इस दिन महादेव के भक्त एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को प्रियजनों संग शेयर कर हैप्पी महाशिवरात्रि कह सकते हैं.
1- शिव की शक्ति में डूब जाओ,
शिव की भक्ति में खो जाओ,
सब कुछ भूल शिव का नाम जप लो,
शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ.
हैप्पी महाशिवरात्रि

2- सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
हैप्पी महाशिवरात्रि

3- शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में,
खुशियां ही खुशियां भर दें.
हैप्पी महाशिवरात्रि

4- आई है महाशिवरात्रि,
मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो.
हैप्पी महाशिवरात्रि

5- मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनों लोक में तू ही तू,
धूप-दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं.
हैप्पी महाशिवरात्रि

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर बिना किसी पंडित या ब्राह्मण के भी आप बेहद सरल तरीके से भगवान शिव की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. सुबह जल्दी स्नान करने के बाद शिवलिंग पर चांदी, तांबे या पीतल के लोटे से जल अर्पित करें और इस दौरान शिव जी के मंत्रों का जप करते रहें. जलाभिषेक के साथ-साथ शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, गन्ने का रस, नारियल पानी, बिल्व पत्र, धतूरा, चंदन और मौली इत्यादि अर्पित करें, फिर उन्हें मिठाई का भोग लगाएं और धूप-दीप प्रज्जवलित करके उनकी आरती करें. इस दिन 'ओम् नम: शिवाय' मंत्र का जप और शिव चालीसा का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.













QuickLY