Mahashivratri 2021 Mehndi Designs: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व जल्द ही आने वाला है. इस पर्व को सुहागन महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी कन्याओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि महाशिवरात्रि के व्रत को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन शिव की उपासना करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं और सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इससे जुड़ी प्रचलित मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए यह व्रत रखा था और उनकी मनोकामना शिव जी ने पूर्ण की थी, जिसके बाद उनका विवाह भगवान शिव के साथ महाशिवरात्रि को संपन्न हुआ था. इस दिन जो भी महिला या पुरुष महाशिवरात्रि का व्रत रख कर शिव जी की पूजा करते हैं उनकी मनोकामना जल्द ही पूरी होती है.
महाशिवरात्रि की कथा:
इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को मनाई जाएगी. इसकी कथा इस प्रकार से है कि एक बार भगवान शिव के क्रोध के कारण पूरी पृथ्वी जलकर भस्म होने की स्थिति में थी. उस वक्त माता पार्वती ने भगवान शिव को शांत करने के लिए उनसे प्रार्थना की, माता पार्वती की प्रार्थना से प्रसन्न होकर शिव जी का क्रोध शांत होता है. तब से इस व्रत को किया जा रहा है, इसलिए कहा जाता है कि शिवरात्रि के व्रत से सभी प्रकार के दुखों का अंत होता हैं. संतान प्राप्ति के लिए , रोगों से मुक्ति के लिए शिवरात्रि का व्रत किया जाता है.
महिलाएं और कुंवारी कन्याएं महाशिवरात्रि का व्रत बहुत हर्षोल्लास के साथ रखती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार करके भोलेनाथ की पूजा करती हैं. जब बात श्रृंगार की होती है तो फिर यह मेहंदी के बिना कैसे पूरा हो सकता है? हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए महिलाएं सजने-संवरने के साथ अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व की खुशियों को बढ़ाने के लिए हम लेकर आए हैं मेहंदी के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों में रचा सकती हैं.
यह देखें :
यह भी देखें :
बहरहाल, मेहंदी को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है और इसे विशेष अवसरों पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की प्रसन्नता पाने के लिए उनकी विधिवत पूजा जरूर करें और अपने हाथों की सुंदरता को निखारने व पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए मेहंदी अपने हाथों में जरूर रचाएं.