Mahashivratri 2021 Live Darshan & Aarti: हर हर महादेव! महाशिवरात्रि (Mahashivratri) भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना का महापर्व है, जिसे 11 मार्च 2021 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन भगवान शिव के तमाम मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. भक्त इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. जल, गंगाजल, दूध, चीनी, शहद, घी, गन्ने का रस, बेलपत्र, धतूरा और भांग इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. इस दिन हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे लगाए जाते हैं और भक्त भगवान शिव के मंत्रों, शिव चालीसा का पाठ और भक्ति गीत गाते हैं. इसके साथ ही देश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों (Famous Shiv Temples) में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के बजाय घर पर रहकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने की अपील की जा रही है. हालांकि हर साल की तरह इस साल भी देशभर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों से महाशिवरात्रि 2021 की आरती और पूजा-अर्चना की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) तक, यहां उन प्रसिद्ध शिव मंदिरों की सूची दी गई है, जहां से आप घर बैठे भगवान शिव के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Shiv Chalisa and Aarti in Hindi: महाशिवरात्रि पर शिव चालीसा और आरती से करें पूजन, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, खुशियों से भर देंगे झोली
महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
हर साल की तरह, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर द्वारा आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर महाशिवरात्रि पूजा की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी. भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग को स्वंयभू माना जाता है और देश-दुनिया से श्रद्धालु महाकाल के दरबार में अपना शीश झुकाने के लिए पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि पर इस मंदिर से लाइव टेलीकास्ट सुबह 03.00 बजे से रात 11.00 बजे तक किया जाएगा.
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, गुजरात
गुजरात स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाशिवरात्रि की अनोखी धूम देखने को मिलती है. यहां भक्त स्वंय जाकर दर्शन कर सकते हैं और दर्शन के लिए ऑनलाइन पास भी ले सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी कारण वश वहां नहीं जा सकते हैं तो आप घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सोमनाथ के दर्शन कर सकते हैं. आप श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की लाइव आरती को मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
ईशा योग सेंटर में महाशिवरात्रि
ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि का खास आयोजन किया जाता है. महाशिवरात्रि उत्सव को यहां धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप इस उत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो कोई बात नहीं घर बैठे आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आप ईशा योग केंद्र में आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर यहां क्लिक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021 Wishes & Images: शिवभक्तों कों दे महाशिवरात्रि की बधाई! भेजें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs और Wallpapers
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भी देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उनकी महिमा देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय है. भगवान शिव की उपासना के महापर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर भी महाशिवरात्रि 2021 की मेजबानी करेगा. ऑनलाइन दर्शन करने के लिए भक्त मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं और भगवान शिव के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि देश के इन प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भोलेनाथ की आरती और पूजा अनुष्ठान को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही भगवान शिव के दर्शन का लाभ परिवार के साथ प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी के लिए महाशिवरात्रि का यह पर्व ढेर सारी खुशियां लेकर आए और भोलेबाबा आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरी करें. आप सभी को महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं.