Eid-ul-Fitr to be celebrated across the nation tomorrow; Visuals from Madhya Pradesh's Bhopal. pic.twitter.com/NbfIXslJhb— ANI (@ANI) June 4, 2019
नांदेड़ जिले में भी मुस्लिम भाइयों का इंतजार खत्म होता दिख रहा है. दरअसल यहां कई जगहों पर चांद दिखने की खबर है.
कल खाड़ी देशों में चांद नजर आने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि आज भारत में भी ईद का चांद नजर आ सकता है. जो कि सही साबित होता दिख रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और अहमदनगर में लोगों ने चांद देख लिया है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्सोवा में ईद का चांद नजर आने की खबर है. अगर यह सभी साबित हुई तो मुंबई में बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्सोवा में ईद का चांद नजर आने की खबर है. अगर यह सभी साबित हुई तो मुंबई में बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
कई खाड़ी देशों में मंगलवार को ईद का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अधिकांश इलाकों में आज रात चांद का दीदार हो सकता है.
मुंबई: दुनिया के कई देशों में चंद के दीदार के साथ ही ईद का त्योहार शुरू हो चूका है. भारत में यह त्योहार मंगलवार और बुधवार को मनाए जाने की संभावना है. दरअसल यह पर्व चांद के दिखने के बाद शुरू होता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, नाशिक और मालेगांव सहित अन्य जगहों पर आज चांद दिख सकता है. बता दें कि चांद का दीदार अलग-अलग देशों की भौगोलिक स्थितियों के आधार पर अलग-अलग समय पर होता है.
संयुक्त राष्ट्र (यूएई) की मून साइटिंग कमेटी ने 4 जून को ही ईद मनाने का फैसला किया है. उनके अनुसार शावल का महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है. ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. इस्लाम में लुनार (चंद्र) कैलेंडर होता है. इस कैलेंडर के अनुसार महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. चांद को देखकर नए महीने का आगाज होता है.
ईद-उल-फितर के दिन सुबह एक विशेष नमाज अदा की जाती है फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात का सिलसिला शुरू होता है. वैसे, अगर आज चांद का दीदार नहीं हुआ तो कल 30वां रोजा होगा और गुरुवार को ईद मनाई जाएगी. आपको बता दें कि भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इस हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 29 रोजे पूरे हो जाएंगे.