Mahalaya 2024 Wishes in Hindi: इस साल महालया 02 अक्टूबर 2024 को है, जबकि 03 अक्टूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत हो रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महालया (Mahalaya) यानी सर्व पितृ अमावस्या के दिन ही मां दुर्गा का प्राकट्य हुआ था. मां दुर्गा (Maa Durga) ने महिषासुर (Mahisasur) नाम के असुर का संहार करके धरती पर रहने वाले मनुष्यों और स्वर्ग के देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी, इसलिए महालया को शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन दोपहर तक पितरों को विदाई दी जाती है, फिर शाम को मां दुर्गा का कैलाश पर्वत से धरती पर आगमन होता है. इतना ही नहीं इसी दिन मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं की आंखें तैयार करके उनमें रंग भरते हैं.
महालया यानी सर्व पितृ अमावस्या के अगले दिन अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. जिसका समापन अश्विन शुक्ल नवमी को होता है और दसवें दिन विजयादशमी यानी दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. महालया पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर इसकी बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी इमेजेस को भेजकर शुभ महालया कह सकते हैं.
गौरतलब है कि पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के आखिरी दिन यानी सर्व पितृ अमावस्या (Sarv Pitru Amavasya) पर सभी पितरों को विदाई दी जाती है. वहीं देशभर में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग इस दिन महालया मनाते हैं, जिसका खास महत्व बताया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि सर्व पितृ अमावस्या यानी महालया (Mahalaya) के दिन मां दुर्गा (Maa Durga) कैलाश पर्वत से धरती पर आगमन करती हैं और दस दिनों तक धरती पर निवास करती हैं.