Maha Panchami 2024 Wishes in Hindi: शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की पूरे देश में धूम मची हुई है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हुई है, जिसका समापन 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी (Vijayadashami) के साथ होगा. नवरात्रि का हर दिन देवी के एक स्वरूप को समर्पित है और नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा की जाती है, वहीं बंगाली समुदाय के लोग महा पंचमी (Maha Panchami) तिथि को देवी दुर्गा का आह्वान करते हैं, फिर षष्ठी तिथि से पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन विजयादशमी के साथ होता है, इसलिए नवरात्रि के पांचवें दिन का विशेष महत्व बताया जाता है. शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि को महा पंचमी या शुभो पंचमी भी कहा जाता है. इस साल महा पंचमी 7 अक्टूबर 2024 को मनाई जा रही है.
पश्चिम बंगाल के अलावा देशभर में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजा उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं. दुर्गा पूजा की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले महा पंचमी तिथि पर मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है, साथ ही शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए शुभो महा पंचमी कह सकते हैं.
बहरहाल, शारदीय नवरात्रि से जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, कहा जाता है कि शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा और महिषासुर नाम के असुर के बीच करीब नौ दिनों तक भयंकर युद्ध चला था. इस युद्ध के दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था, जिससे इस संसार को उसके आतंक से मुक्ति मिली थी, इसलिए महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का उत्सव मनाने के लिए विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है.