Maghi Ganesh Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास (Magh Maas) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) का पर्व मनाया जाता है, जिसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) भी कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार इस साल माघी गणेश जयंती 13 फरवरी 2024 को मनाई जा रही है. माघी गणेश जयंती से जुड़ी प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मोत्सव के तौर पर इस उत्सव को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से गणपति बाप्पा की पूजा करने से भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व है और इस माह में मनाई जाने वाली माघी गणेश जयंती भक्तों के जीवन से तमाम संकटों का नाश करने वाली मानी जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी का भक्तों के बीच आगमन होता है. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम...
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम...
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं
2- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है...
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं
3- गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
हैप्पी माघी गणेश जयंती
4- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आती है मुसीबत,
उसे बाप्पा ने ही संभाला है.
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं
5- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,
आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो...
माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. एक तरफ जहां माघ महीने के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी को माघी गणेश जयंती मनाई जाती है तो वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है, जिसकी धूम देखते ही बनती है. भाद्रपद महीने में गणेश चतुर्थी से अनतं चतुर्दशी तक दस दिवसीय गणेशोत्सव का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.