Lucky Fruits & Foods for New Year 2022: नए साल में इन हरी सब्जियों, फलों और मछली का करें सेवन, इन्हें माना जाता है सुख-समृद्धि और शुभता का प्रतीक
नये साल के सेलीब्रेशन के दौरान कुछ लोग विभिन्न रीति-रिवाजों का पालन करते हैं, जिनके बारे में उनका मानना है कि ये रीति रिवाज उनके नये साल को शुभ बना सकता है. ऐसे रीति-रिवाजों में कुछ विशेष प्रकार के खाद्य-पदार्थ भी शामिल हैं, जिन्हें नए साल 2022 में बना खाकर आप समझते हैं कि आप अपने नववर्ष को समृद्धिशाली बना सकते हैं.
Lucky Fruits & Foods for New Year 2022: नया साल (New Year) नई उम्मीदें और नये अनुभव लेकर आता है. हालांकि यह हमारी सोच और उपयोग पर भी निर्भर करता है कि किसी वस्तु का हम किस तरह और कितना इस्तेमाल करते हैं, यद्यपि कुछ लोग इसे किस्मत एवं अंधविश्वास से जोड़कर देखते हैं. विशेष रूप से नये साल के सेलीब्रेशन (New Year Celebration) के दौरान कुछ लोग विभिन्न रीति-रिवाजों का पालन करते हैं, जिनके बारे में उनका मानना है कि ये रीति रिवाज उनके नये साल को शुभ बना सकता है. ऐसे रीति-रिवाजों में कुछ विशेष प्रकार के खाद्य-पदार्थ भी शामिल हैं, जिन्हें नए साल 2022 (Lucky Fruits & Foods for New Year) में बना खाकर आप समझते हैं कि आप अपने नव वर्ष को समृद्धिशाली बना सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही गुडलक खाद्य-पदार्थ की बात हम कर रहे हैं.
दीर्घायु का प्रतीक नूडल्स!
यह सुनने में भले ही अविश्वसनीय और अजीब सा लगे, लेकिन एशियाई लोग वास्तव में मानते हैं कि साल के पहले दिन नूडल्स खाने से पूरे साल सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि इस दिन लंबे-लंबे नूडल्स खाने से आयु लंबी होती है. यह भी पढ़ें: Lucky Fruits for New Year 2022: आम से तरबूज तक 5 ये फल! नववर्ष पर ला सकता है, आपके जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और ऊर्जा की क्रांति!
चावल का केक!
खाने की एक और चीज है, जिसके बारे में मान्यता है कि साल के पहले दिन इसे खाने से पूरे साल शुभता बनी रहती है, और वह है, चावल का स्वादिष्ट केक. आसानी से बनने वाले इस स्वादिष्ट चावल के केक का साल के पहले दिन सेवन करने से पूरे साल सौभाग्य, स्वास्थ्य और ज्ञान की प्राप्ति होती रहती है.
शुभता के भी प्रतीक होते हैं फल!
फल कोई भी हो, शुद्धता के प्रतीक होते हैं, साथ ही तमाम विटामिन्स से युक्त होने से सेहत के लिए प्राकृतिक टॉनिक की तरह होते हैं. मान्यता है कि साल के पहले दिन कोई भी फल खाने से सौभाग्य एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है.
हरी सब्जियां हरे नोट यानी समृद्धि का प्रतीक!
हरी सब्जियां सेहत के लिए बहुत लाभदायक मानी जाती है, मान्यता है कि नये साल पर अगर हरी एवं ताजी शाक-सब्जियों का सेवन किया जाये तो ये जीवन में सुख एवं सौभाग्य लाती है. इनमें प्रमुख सब्जियां हैं हरी सब्जी जैसे पत्ता गोभी, ब्रोकली, पालक हरे-भरे नोटों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अनाज यानी अन्नपूर्णा!
अनाज हमारे दैनिक जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इसे अन्नपूर्णा भी कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार साल के पहले दिन चावल, गेहूं, जई, जौ और क्विनोआ जैसे मुख्य अनाज का किसी भी रूप में सेवन करने से जीवन में सुख, धन और समृद्धि की वर्षा होती है. यह भी पढ़ें: Lucky Food for New Year 2022: नये साल को बनाएं खुशनुमा! जानें कौन-कौन से खाद्य-पदार्थ हैं ‘गुड लक’ का प्रतीक!
शुभता देती है बड़ी मछली!
कई संस्कृतियों में मछली को बेहद शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से जाने से पहले मछली खाना शुभ माना जाता है. इसी तरह मान्यता है कि नये साल पर मछली खाने अथवा पालने से शुभता एवं समृद्धि मिलती है.
मान्यताएं दर्शाती हैं कि साल के पहले दिन उपयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना जीवन को शुभ बनाता है, लेकिन ध्यान रहे कि अच्छाई आपके पास तभी आती है, जब आप उन्हें जीवन में दूसरों के लिए भी करते हों, इसलिए हमेशा दूसरों का भला करते रहना चाहिए.