Life Changing Shri Krishna Quotes in Hindi: भगवद् गीता (Bhagvad Gita) हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक है. महाभारत (Mahabharata) के अनुसार, कुरुक्षेत्र युद्ध में श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने गीता का संदेश अर्जुन (Arjun) को सुनाया था. भगवद् का अर्थ है भगवान और गीता का अर्थ है गीत, इसलिए भगवद् गीता का मतलब है भगवान का गाया हुआ गीत. मानव जीवन की कई समस्याओं और सवालों के जवाब भगवद् गीता में मौजूद हैं. इसे मानव जीवन का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ माना जाता है. इसमें एकेश्वरवाद, कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग का बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णन किया गया है. कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के जो उपदेश दिए थे वो आज भी लोगों की समस्याओं को दूर करने और जीवन के प्रति उनके नजरिए को बदलने में मदद कर सकते हैं.
जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में गीता के जो उपदेश दिए थे उन्हें आपको जानना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवद् गीता से भगवान श्रीकृष्ण के 10 अनमोल उपदेश (10 Life Changing Quotes of Lord Krishna), जो जीवन के प्रति आपके नजरिए को बदल सकते हैं.
1- जो हमेशा शंका मन में रखते हैं उन्हें इस संसार में कहीं भी चैन नहीं मिलता है.
2- अगर हम फल की आशा में कार्य करेंगे तो ना हम सफल होंगे और ना ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2019: जन्माष्टमी कब है? 23 या 24 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा ये त्योहार, जानिए कान्हा के जन्मोत्सव का महात्म्य, पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त
3- जो अपनी सोच को नियंत्रित नहीं रख पाते हैं, उनकी सोच उन्हीं की दुश्मन बन जाती है.
4- जीवन में कभी भी क्रोध ना करें, क्योंकि यह आपके जीवन के विध्वंस का कारण बन सकता है.
5- पृथ्वी पर जिस तरह मौसम में परिवर्तन आता है उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.
6- जो चीज हमारे हाथ में नहीं है उसके विषय में चिंता करके कोई फायदा नहीं.
7- मनुष्य अपने विचारों से बनता है, क्योंकि जैसा वो सोचता है वैसा ही वो बन जाता है.
8- लालच, गुस्सा और वासना तीनों नरक के द्वार हैं. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2019: मुरली मनोहर भी कहलाते हैं श्रीकृष्ण, जानें कान्हा का बांसुरी प्रेम और उससे जुड़ा रहस्य
9- जो जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है, जो मरा है उसका जन्म निर्धारित है, इसलिए सत्य का दुख मनाना व्यर्थ है.
10- लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले लोग रास्ते में आने वाले सभी संकटों को पार कर जाते हैं.
गौरतलब है कि भगवद् गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोकों का समावेश है. जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तमाम कृष्ण मंदिरों में रात्रि जागरण कर गीता का पाठ किया जाता है. भगवद् गीता के इन 18 अध्यायों में मनुष्य के जीवन की सभी समस्याओं और परेशानियों का हल छुपा हुआ है, इसलिए इसका पठन हर किसी को जरूर करना चाहिए.