Laxmi Upay: कर्ज एवं दरिद्रता से मुक्ति तथा लक्ष्मी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए करें ये आसान उपाय!   
पूजा- पाठ ( Photo Credit: Pixabay)

सनातन धर्म में देवी लक्ष्मी को ऐश्वर्य एवं समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार जिस घर में देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना होती है, बड़ों का मान-सम्मान होता है, वह घर-परिवार हमेशा खुशहाल रहता है. आय के नये-नये स्त्रोत बनते हैं, घर में सुख-शांति रहती है. इसके विपरीत जिस घर में कलह, अशांति, एवं वृद्धों का अपमान होता है, वहां लक्ष्मी नहीं टिकतीं. अगर आप आर्थिक, पारिवारिक, या सामाजिक समस्याओं से पीड़ित हैं, और आय के सारे स्त्रोत बंद हो चुके हैं, कर्जदार परेशान कर रहे हैं, तो इससे मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय दिये गये हैं, जिसके करने से सारी समस्याओं का अंत हो सकता है. यहां ज्योतिषाचार्य रवींद्र पाण्डेय कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: ऊंची कीमतों की वजह से अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 20 फीसदी गिरावट की आशंका

जानने योग्य बातें-

* 16 शुक्रवार देवी वैभव लक्ष्मी का व्रत के साथ पूजा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, पूजा के समय देवी को इत्र, एवं सुगंधित पदार्थ का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि लक्ष्मी जी को सुगंध बहुत प्रिय है, इसलिए ऐसे घर में लक्ष्मी अवश्य निवास करती हैं.

* प्रत्येक शुक्रवार को स्नान-ध्यान के पश्चात माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय पिंक अथवा लाल रंग का फूल एवं इसी रंग का वस्त्र चढ़ाकर गरीबों को अर्पित कर दें. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और जातक को सारी आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाती हैं.

* हर शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा के दरम्यान मिट्टी के दीपक में शुद्ध घी अथवा तिल के तेल के 11 दीप प्रज्वलित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जातक को सुख एवं सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

* शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की फोटो अथवा प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें. दीपक बंद होने के बाद शेष तेल को अगले दिन यानी शनिवार को पीपल के पेड़ पर अर्पित करें. ऐसा करने से घर के सारे संकट मिटते हैं तथा घर में समृद्धि आती है.

* शुक्रवार को सुबह-सवेरे स्नान करके घर में लगे मकड़ी के जाले हटाएं और घर की सफाई करके माँ लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के समय निम्न श्लोक का 11 या 21 बार जाप करें, ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: ऐसा करने से घर-परिवार के सारे कर्ज मिट जाते हैं, और आय के नये स्त्रोत खुलते हैं.

* शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय माँ लक्ष्मी को सूखे नारियल का गोला चढ़ाएं, और निम्न मंत्र पढ़ें

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती

अगले दिन नारियल को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें, घर में धन की वृद्धि होगी.

* शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिसकी वजह से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.