ललिता पंचमी के इन भक्तिमय हिंदी Wishes, Quotes, Messages, Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
शारदीय नवरात्रि के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में ललिता पंचमी के व्रत को विशेष रूप से रखा जाता है. ललिता पंचमी के दिन व्रत रखने वाले भक्त मां ललिता या त्रिपुर सुंदरी की उपासना करते हैं, जिन्हें दस महाविद्याओं में से एक माना जाता है. यह पर्व आध्यात्मिक विकास और मां ललिता यानी त्रिपुर सुंदरी के दिव्य आशीर्वाद को प्राप्त करने का एक विशेष अवसर होता है.