Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 9: मन्नतों के राजा की भव्य आरती और मुख दर्शन का पाएं मौका, लालबागचा राजा गणपति पंडाल से देखें लाइव टेलीकास्ट
लालबागचा राजा 2019 (Photo Credits: YouTube)

Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 9: आज गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का नौवां दिन है. बता दें कि 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ मन्नतों के राजा (Mannato ke Raja)  के दरबार में उनकी एक झलक पाने के लिए हर रोज जन सैलाब उमड़ रहा है. लोग गणपति बाप्पा मोरया... मंगलमूर्ति मोरया के जयकारे लगाकर लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक खड़े रहकर बाप्पा (Ganpati Bappa) के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं. यहां सिर्फ आम लोग ही भारी तादात में बाप्पा के दर्शन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, बल्कि ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी जानी मानी फिल्मी हस्तियां भी गणपति बाप्पा के दरबार में माथा टेकने के लिए लगातार पहुंच रही हैं. लालबागचा राजा (Lalbaughcha Raja) को लेकर सालों से यह मान्यता चली आ रही है कि उनके दरबार से कभी कोई भक्त निराश या खाली हाथ वापस नहीं लौटा है, इसलिए उन्हें नवसाचा गणपति यानी मन्नतों का गणपति भी कहा जाता है.

भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर लगातार बाप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं और मन्नतों की झोली भरकर खुशी-खुशी वापस लौट रहे हैं. हालांकि करीब 20-25 घंटे तक कतार में खड़े रहने के बाद भक्तों को बाप्पा की एक झलक मिल पाती है, कई लोग भारी भीड़ के चलते लालबागचा राजा के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में उन्हें इस बात का मलाल रहता है कि वो बाप्पा के दर्शन नहीं कर पाए, लेकिन भीड़भाड़ से दूर घर बैठकर आप लालबागचा राजा गणपति पंडाल से बाप्पा की लाइव आरती (Live Aarti) और मुख दर्शन (Live Mukh Darshan) का लाभ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: लालबाग के राजा क्यों कहलाते हैं मन्नतों की पूर्ति करने वाले गणपति, जानिए इससे जुड़ी कहानी

लालबागचा राजा 2019 की आरती और लाइव मुख दर्शन- 

बता दें कि लालबाग के राजा की स्थापना आजादी के पहले से ही साल 1934 से लगातार की जा रही है. दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान भक्तों के जन सैलाब को नियंत्रित करने के लिए भारी तादात में पुलिस बल और हजारों स्वयंसेवक यहां हरदम तैनात रहते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर यहां जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें: Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 6: लालबागचा राजा की भव्य आरती और मुख दर्शन का उठाएं लाभ, घर बैठे देखें मन्नतों के राजा का लाइव टेलीकास्ट

बहरहाल, क्या गरीब, क्या अमीर, क्या आम, क्या खास.... हर कोई बाप्पा के दरबार में श्रद्धा से शीश झुकाता है और अपनी मुरादें मांगता है. बाप्पा भी अपने दरबार में आनेवाले भक्तों के जीवन से सभी विघ्नों को दूर कर उनके जीवन को सुख-समृद्धि से भर देते हैं. दस दिवसीय गणेशोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ धूमधाम से बाप्पा की विदाई की जाएगी.