Lakshmi Pujan 2024 Wishes in Hindi: अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत के पांच दिवसीय पर्व दिवाली (Diwali) को देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से लेकर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि तक दिवाली का उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाई दूज (Bhai Dooj) जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इस साल 29 अक्टूबर से पांच दिवसीय दिवाली की शुरुआत हुई है, जिसका समापन 3 अक्टूबर को होगा, जबकि दिवाली उत्सव का सबसे मुख्य पर्व लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य का आगमन होता है.
कहा जाता है कि दीपावली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं, दीयों से घर-आंगन को रोशन करते हैं. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए आप अपनों को लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दीपावली से जुड़ी प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार, इसी दिन भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास को पूर्ण करके माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटे थे. श्रीराम के वापस लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी अयोध्या नगरी को घी के दीयों से रोशन किया था. ऐसा मान्यता है कि तब से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में इसका विशेष महत्व है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है.