कुंभ 2019: मौनी अमावस्या पर कुंभ में सुरक्षा बढ़ी, दूसरे राज्य से मंगाए गए स्पेशल फोर्स
कुंभ मेला (Photo Credits: PTI)

कुंभ (Kumbh 2019) को शुरू हुए 20 दिन हो चुके है. कुंभ का दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या के दिन यानी 4 फरवरी को है. इस दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेले में अब तक सुरक्षा के लिए जितनी भी फोर्स थी उसके अलावा एक हजार फोर्स और बढ़ा दिए गए हैं. हरिद्वार से उत्तराखंड पुलिस फोर्स भी प्रयागराज पहुंच चुकी है. मेले को 10 अलग- अलग जोन में बांट दिया गया है और उन हिस्सों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. मेले में 40 थाने, 58 चौकियां, 40 फायर स्टेशन 15 सब फायर स्टेशन, 12 वायरलेस ग्रिड, 440 सीसीटीवी कैमरे, 96 कंट्रोल वाच टावर और 40 फायर वाच टावर लगाए गए हैं.

अमावस्या के मेले में लगी पूरी फोर्स की तैनाती शनिवार शाम से कर दी गई है. तैनाती से पहले फोर्स की ब्रीफिंग की गई. उन्हें उनके ड्यूटी प्वाइंट के बारे में बताया और समझाया गया. ब्रीफिंग के बाद उनकी तैनाती कर दी गई.

यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: 3 फरवरी की रात से है मौनी अमावस्या, जानिए इसका महत्त्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए ऑपरेशन स्वीप चलाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों को पकड़ा जा रहा है उनसे पूछताछ हो रही है. कुछ न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. मौनी अमावस्या पर महोदय योग बन रहा है इस दिन करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में स्नान के लिए आएंगे इसलिए कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

मेले में दिव्यांगों और बुजुर्गों के स्नान के लिए पुलिस बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है. स्टेशन और बस अड्डों से दिव्यांगों और बुजुर्गों को संगम के समीप तक लाया जाएगा. इसके बाद बाइक टैक्सी उन्हें वापस स्टेशन भी पहुंचा देगी. इस सेवा के लिए 50 प्लैटिना बाइक आ चुकी है.

इस बार 4 फरवरी सोमवार को माघ मास को मौनी अमावस्या पड़ी है. सोमवार के दिन पड़ने पर इसका महत्त्व और बढ़ गया है. इस दिन लोग स्नान के बाद अन्न, वस्त्र, धन, गौ और भूमि दान करते हैं. इस दिन पितरो का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है.