Krishna Janmashtami 2020 Photos And HD Wallpapers: जिस त्योहार का लाखों श्रधालुओं को इंतज़ार रहता है वह त्योहार यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आने वाला है. इस साल तिथि और नक्षत्र में अंतर के कारण जन्माष्टमी दो दिन तक मनाया जाएगा. नंदगांव में श्रीकृष्ण (Shree Krishna ) जन्माष्टमी 11 अगस्त और श्री कृष्ण जन्मभूमि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर में 12 अगस्त को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पृथिवी पर जब-जब पाप का बढ़ेगा, तब-तब भगवान श्री विष्णु धरती पर अवतरित होंगे और पापियों का संघार करेंगे. पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रेतायुग में रावण (Ravana) का वध करने के लिए श्रीहरि, श्रीराम (Shri Ram) के रूप में अवतरित हुए थे, जबकि द्वापर युग में कंस (Kans) का वध करने भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के रूप में प्रकट हुए थे. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए ब्रज में तैयारी शुरू हो गई है और मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है. स्टीकर्स
हालांकि इस साल देशभर में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस साल इस त्यौहार को साधारण रूप में मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी मिलकर दही हांडी फोड़ते हैं. लेकिन इस साल लोगों को सामाजिक दुरी और अन्य नियमों का पालन करते हुए यह त्यौहार मनाना है. आज भी भगवान कृष्ण की नटखट बाल लीलाओं की कहानियां सभी को लालाहित करती हैं. भगवान विष्णु ने अपने इस अवतार में सभी को प्रेम का पाठ पढ़ाया तो वहीं उन्होंने क्षमा मांगने वालों को माफ कर गले लगाना भी सिखाया.
श्रीकृष्ण के उपासकों के लिए कान्हा का जन्मोत्सव बहुत खास होता है. वे अपने माखन चोर के लिए नए कपड़े, श्रृंगार का सामान और पकवान बनाते हैं. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी देते हैं. आप भी श्रीकृष्ण के भक्तिमय मैसेजेस के अलावा उनकी मन मोह लेने वालीं तस्वीरें, GIFs Greetings, व्हाट्सअप स्टीकर्स और HD Wallpapers भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जन्माष्टमी का दिन खास,
राधा-कृष्ण की भक्ति,
मुरली की मधुर धुन,
और माखन की मिठास.
जय श्रीकृष्ण
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Photo Credits: File Image)2- कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
गोपियां देखकर दीवानी हो जाएं,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो कान्हा हैं सभी के दुलारे.
जय श्री राधे-कृष्ण !
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Photo Credits: File Image)3- हाथी-घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की,
भगवान कृष्ण आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Photo Credits: File Image)4- कृष्ण तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
वो दुनिया के किसी बिछौने में नहीं.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Photo Credits: File Image)5- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.
हैप्पी जन्माष्टमी
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 (Photo Credits: File Image)हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, इसलिए हर साल इसी नक्षत्र में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. वहीं भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ 11 अगस्त सुबह 9 बजकर 6 मिनट से हो रहा है, जो 12 अगस्त को दिन में 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस पर्व पर मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है और गलियों में श्रीकृष्ण की सुंदर झाकियां निकाली जाती हैं. इस अवसर पर नटखट कान्हा की ये मनमोहक तस्वीरें भेजकर आप अपने प्रियजनों के लिए जन्माष्टमी के पर्व को और भी खास बना सकते हैं.