Close
Search

Krishna Janmashtami 2019: सांवली सूरत, मोहनी मूरत वाले कान्हा का करें खास श्रृंगार, जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को पहनाएं ये मनमोहक पोशाक

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन नटखट लड्डू गोपाल को सुंदर पोशाक, गहने मोर मुकुट पहनाए जाते हैं. उनके हाथों में उनकी प्रिय बांसुरी दी जाती है. इस दिन घरों में झूला डाला जाता है और साज-श्रृंगार करने के बाद लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया जाता है.

त्योहार Anita Ram|
Krishna Janmashtami 2019: सांवली सूरत, मोहनी मूरत वाले कान्हा का करें खास श्रृंगार, जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को पहनाएं ये मनमोहक पोशाक
लड्डू गोपाल का श्रृंगार (Photo Credits: File Image)

Krishna Janmashtami Laddu Gopal Poshak: जब-जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है, तब-तब सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने अवतार लिया है. द्वापर युग में कंस के अत्याचारों और पापों का दंड देने के लिए भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के रूप में आठवां अवतार लिया था. भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि श्रीकृष्ण ने माता देवकी (Devki) और वासुदेव (Vasudev) की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया, इसलिए उनके जन्मदिन पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की पूजा की जाती है. उनका साज-श्रृंगार किया जाता है और 56 प्रकार के व्यंजनों को भोग लगाया जाता है. माखन के लिए गोपियों को सताने वाले और पूरे गोकुल को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कान्हा का जन्मोत्सव 23 और 24 अगस्त को मनाया जा रहा है.

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन नटखट लड्डू गोपाल को सुंदर पोशाक, गहने मोर मुकुट पहनाए जाते हैं. उनके हाथों में उनकी प्रिय बांसुरी दी जाती है. इस दिन घरों में झूला डाला जाता है और साज-श्रृंगार करने के बाद लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया जाता है. आप अपने लड्डू गोपाल का जन्माष्टमी पर इन खास पोशाक, मोर मुकुट, बांसुरी, गहने से श्रृंगार कर सकते हैं.

1- पोशाक 

बाजार में इन दिनों कृष्ण जन्माष्टमी की खासी रौनक दिखाई दे रही है. बाल गोपाल को सजाने के लिए आकर्षत डिजाइन वाली ड्रेस मिल रही हैं. कृष्ण के पोशाक को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि उनसे नजरे नहीं हटती हैं. अलग-अलग रंगों और डिजाइन के ड्रेसेस के अलावा मोर वाली ड्रेस भी मिल रही है. आप अपनी पसंद से लड्डू गोपाल के लिए कोई ड्रेस खरीद सकते हैं और जन्माष्टमी पर उनका श्रृंगार कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: 

त्योहार Anita Ram|
Krishna Janmashtami 2019: सांवली सूरत, मोहनी मूरत वाले कान्हा का करें खास श्रृंगार, जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को पहनाएं ये मनमोहक पोशाक
लड्डू गोपाल का श्रृंगार (Photo Credits: File Image)

Krishna Janmashtami Laddu Gopal Poshak: जब-जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है, तब-तब सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने अवतार लिया है. द्वापर युग में कंस के अत्याचारों और पापों का दंड देने के लिए भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के रूप में आठवां अवतार लिया था. भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि श्रीकृष्ण ने माता देवकी (Devki) और वासुदेव (Vasudev) की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया, इसलिए उनके जन्मदिन पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की पूजा की जाती है. उनका साज-श्रृंगार किया जाता है और 56 प्रकार के व्यंजनों को भोग लगाया जाता है. माखन के लिए गोपियों को सताने वाले और पूरे गोकुल को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कान्हा का जन्मोत्सव 23 और 24 अगस्त को मनाया जा रहा है.

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन नटखट लड्डू गोपाल को सुंदर पोशाक, गहने मोर मुकुट पहनाए जाते हैं. उनके हाथों में उनकी प्रिय बांसुरी दी जाती है. इस दिन घरों में झूला डाला जाता है और साज-श्रृंगार करने के बाद लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया जाता है. आप अपने लड्डू गोपाल का जन्माष्टमी पर इन खास पोशाक, मोर मुकुट, बांसुरी, गहने से श्रृंगार कर सकते हैं.

1- पोशाक 

बाजार में इन दिनों कृष्ण जन्माष्टमी की खासी रौनक दिखाई दे रही है. बाल गोपाल को सजाने के लिए आकर्षत डिजाइन वाली ड्रेस मिल रही हैं. कृष्ण के पोशाक को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि उनसे नजरे नहीं हटती हैं. अलग-अलग रंगों और डिजाइन के ड्रेसेस के अलावा मोर वाली ड्रेस भी मिल रही है. आप अपनी पसंद से लड्डू गोपाल के लिए कोई ड्रेस खरीद सकते हैं और जन्माष्टमी पर उनका श्रृंगार कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2019 Images: नटखट कृष्ण की मनमोहक Photos, GIFs Greetings, WhatsApp Stickers और HD Wallpapers भेजकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें गोकुल अष्टमी की बधाई

पोशाक (Photo Credits: Instagram)

2- मुकुट

जब भी बात लड्डू गोपाल के श्रृंगार की आती है तो उसमें सबसे पहला नाम उनके मोरपंख मुकुट का ही आता है. आप चाहें तो कान्हा के लिए मोरपंख बाजार से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. जन्माष्टमी पर अपने कान्हा का अद्भुत और मनमोहक श्रृंगार करने के लिए किसी सुंदर से मोरपंख मुकुट का चयन कर सकते हैं.

मुकुट (Photo Credits: Instagram)

3- बांसुरी 

कान्हा जितना प्रेम अपनी राधा से करते थे उतना ही प्रेम उन्हें अपनी बांसुरी से था, इसलिए जब भी बाल गोपाल का श्रृंगार किया जाता है उनके हाथों में बांसुरी जरूरी होती है. जन्माष्टमी पर अगर आप अपने लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर रहे हैं तो उनके हाथों में बांसुरी अवश्य दें. मुरली से अत्यधिक प्रेम होने के कारण उन्हें मुरली मनोहर भी कहा जाता है. यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी कब है? 23 या 24 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा ये त्योहार, जानिए कान्हा के जन्मोत्सव का महात्म्य, पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त

बांसुरी (Photo Credits: Instagram)

4- मोरपंख

भगवान श्रीकृष्ण के साज-श्रृंगार में मोरपंख का अहम स्थान माना जाता है. कृष्ण को मोरपंख अतिप्रिय है, इसलिए वो सदा उनके मुकुट की शोभा बढ़ाता है. मोरपंख के बिना कान्हा का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. जन्माष्टमी पर अगर आप अपने घर पर बाल-गोपाल का श्रृंगार कर रहे हैं तो उनके मुकुट में मोरपंख लगाना न भूलें.

पोशाक (Photo Credits: Instagram)

2- मुकुट

जब भी बात लड्डू गोपाल के श्रृंगार की आती है तो उसमें सबसे पहला नाम उनके मोरपंख मुकुट का ही आता है. आप चाहें तो कान्हा के लिए मोरपंख बाजार से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. जन्माष्टमी पर अपने कान्हा का अद्भुत और मनमोहक श्रृंगार करने के लिए किसी सुंदर से मोरपंख मुकुट का चयन कर सकते हैं.

मुकुट (Photo Credits: Instagram)

3- बांसुरी 

कान्हा जितना प्रेम अपनी राधा से करते थे उतना ही प्रेम उन्हें अपनी बांसुरी से था, इसलिए जब भी बाल गोपाल का श्रृंगार किया जाता है उनके हाथों में बांसुरी जरूरी होती है. जन्माष्टमी पर अगर आप अपने लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर रहे हैं तो उनके हाथों में बांसुरी अवश्य दें. मुरली से अत्यधिक प्रेम होने के कारण उन्हें मुरली मनोहर भी कहा जाता है. यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी कब है? 23 या 24 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा ये त्योहार, जानिए कान्हा के जन्मोत्सव का महात्म्य, पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त

बांसुरी (Photo Credits: Instagram)

4- मोरपंख

भगवान श्रीकृष्ण के साज-श्रृंगार में मोरपंख का अहम स्थान माना जाता है. कृष्ण को मोरपंख अतिप्रिय है, इसलिए वो सदा उनके मुकुट की शोभा बढ़ाता है. मोरपंख के बिना कान्हा का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. जन्माष्टमी पर अगर आप अपने घर पर बाल-गोपाल का श्रृंगार कर रहे हैं तो उनके मुकुट में मोरपंख लगाना न भूलें.

मोरपंख (Photo Credits: Instagram)

5- गहने

श्रीकृष्ण का श्रृंगार सुंदर पोशाक, मुकुट, मोरपंख और बांसुरी के साथ तो किया ही जाता है, लेकिन उनके श्रृंगार में गहने भी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. वैजयंती माला, हार, बाजुबंद, पैजन, कमरबंद जैसे विविधि आभूषणों से उन्हें सजाया जाता है. अपने लड्डू गोपाल का अद्भुत श्रृंगार करना चाहते हैं तो उन्हें आभूषण जरूर पहनाएं.

गहने (Photo Credits: Instagram)

6- झूला 

जन्माष्टमी के दिन तमाम कृष्ण भक्त बाल गोपाल को सुंदर पोषाक पहनाकर उनका श्रृंगार करते हैं. इस दिन बाल गोपाल के लिए घर में झूला लगाया जाता है, जिसमें लड्डू गोपाल को झुलाया जाता है, इसलिए जन्माष्टमी पर कान्हा को झूला जरूर झुलाएं. आपको बाजार में आकर्षक झूले के कई विकल्प मिल जाएंगे. यह भी पढ़ें: Janmashtami 2019 Dresses for Boys: इस जन्माष्टमी पर ये आसान और सुंदर कॉस्ट्यूम आइडिया अपनाकर स्कूल के फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में बच्चों को भेजें

झूला (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भक्त उनके बाल स्वरूप की पूजा करते हैं, तमाम कृष्ण मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है और राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है. कहा जाता है कि जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप का श्रृंगार करने, उन्हें झूला झुलाने और विधिवत पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

lass="adv_content_blk">
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel