Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध में शहीद जवानों की विजय शौर्य गाथा, दुर्गम चोटियों पर लहराया था तिरंगा, जंग में दागे गए थे ढाई लाख बम
कारगिल युद्ध में परिस्थतियां पाकिस्तानी सेना के साथ थी. पाकिस्तानी सेना ऊंचे स्थान पर थी. लेकिन भारतीय सेना का साहस और शौर्य के साथ वह ऊंचाई भी छोटी पड़ गई. नतीजतन दो महीने से अधिक चले युद्ध के बाद 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने विजय पतका फहराई.
Kargil Vijay Divas 2023: हर तारीख गवाह होती है… किसी न किसी इतिहास की. हमारे देश के कई इतिहास ऐसे हैं, जो स्वर्णिम अक्षरों में लिखे गए हैं. 26 जुलाई भी वही दिन है, जिस दिन हम कारगिल विजय दिवस मनाते हैं. इस विजय दिवस के साथ ही हम उन जवानों की शहादत को भी नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश की रक्षा की.
दरअसल, वर्ष 1999 में करीब 60 दिन तक चले कारगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी से फतह की एक बेमिसाल तारीख लिखी थी. वह तारीख है 26 जुलाई 1999. कारगिल युद्ध तब जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर में हुआ था. और दुनिया में सबसे ऊंचाई पर लड़ा गया युद्ध था. हर साल कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाएंगीं तीनों सेनाओं की महिलाएं, 1000 KM तक निकालेंगी बाइक रैली
कारगिल युद्ध की शुरुआत
कारगिल युद्ध की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. जम्मू-कश्मीर के कारगिल-द्रास सेक्टर में, जो अब लद्दाख में है, 1998-1999 में सर्दियों के दौरान पाकिस्तानी सेना ने गुप्त रूप से सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा करने के इरादे से इस क्षेत्र के कारगिल के पास सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया. पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार की और भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गई. लद्दाख और कश्मीर के बीच के संपर्क को काट देना उनका मुख्य लक्ष्य था. 8 मई 1999 को पाकिस्तान की छह नॉर्दर्न लाइट इन्फेंट्री के कैप्टेन इफ्तेखार और लांस हवलदार अब्दुल हकीम 12 सैनिकों के साथ कारगिल की आजम चौकी पर बैठे हुए थे.
बर्फीली चोटियों पर रात भर चढ़ाई करते थे जवान
3 मई 1999 को पाकिस्तान की ओर से इस युद्ध की शुरुआत की गई, जब उसने लगभग 5,000 सैनिकों के साथ कारगिल के बर्फीली चट्टानी पहाड़ी क्षेत्र में उच्च ऊंचाई पर घुसपैठ की और उस पर कब्जा कर लिया. लेकिन शुरू भले ही पाकिस्तान ने किया विजय के साथ अंत भारत के जवानों ने ही किया. पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया. लेकिन ये इतना आसान नहीं था, उस समय घुसपैठिए ऊंचाई पर थे जबकि भारतीय जवान काफी नीचे थी, इसलिए दुश्मन पर हमला करना बेहद कठिन था.इसलिए भारतीय जवान रातभर चढ़ाई करते, जो बेहद जोखिम भरा था. कारगिल युद्ध के दौरान एक समय ऐसा भी आया था कि बर्फ से ढकी कारगिल की चोटियों पर गोला-बारूद खत्म हो गया था, इसके बाद भी भारत मॉं के वीर सपूत दुश्मनों से लड़ते रहे. बहादुर भारतीय सैनिक एक-एक कर चोटियों पर चढ़ते गए और पाकिस्तानी सेना के बंकरों को नेस्तनाबूत करते गए. 26 जुलाई को जवानों ने आखिरी चौकी पर कब्जा कर लिया और पाकिस्तान सैन्य दल का खदेड़ दिया.
युद्ध में करीब दो लाख पचास हजार बम दागे
कारगिल युद्ध 1999 में मई से जुलाई में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लड़ा गया था. इस युद्ध में बड़ी संख्या में रॉकेट और बम का इस्तेमाल किया गया था. लगभग दो लाख पचास हजार बम दागे गए. साथ ही 300 से अधिक मोर्टार, तोप और रॉकेट का भी इस्तेमाल किया गया था. कहा जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह एकमात्र युद्ध था, जिसमें दुश्मन सेना पर इतनी बड़ी संख्या में बमबारी की गई थी. अंत में, भारत ने एक निर्धारित जीत हासिल की.
विजय के साथ युद्ध का हुआ अंत
करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई. इस जंग में पाकिस्तान के 600 से ज्यादा सैनिक मारे गए, जबकि 1500 से अधिक घायल हुए थे. वही भारत के करीब 562 जवान शहीद हुए और लगभग 1363 घायल हुए थे. यह युद्ध विश्व के इतिहास में दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है. यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ. इसमें भारत की विजय हुई. कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में यह विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है.