कजरी तीज के इन हिंदी Wishes, Quotes, Messages, Greetings के जरिए सखी-सहेलियों को दें शुभकामनाएं
सावन महीने की हरियाली तीज के बाद हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है. कजरी तीज आमतौर पर रक्षा बंधन के तीन दिन बाद और कृष्ण जन्माष्टमी से पांच दिन पहले मनाई जाती है. इसे बड़ी तीज, कजली तीज और सातुड़ी तीज जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल 12 अगस्त 2025 को कजरी तीज मनाई जा रही है.