हिंदू पंचांग के अनुसार कजरी तीज का व्रत भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की तृतीया के दिन रखा जाता है. इस वर्ष कजरी तीज 2 सितंबर को मनाई जाएगी. इस अवसर पर सुहागन महिलाएं अपने पति की अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. कजरी तीज को बूढ़ी तीज एवं सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन नीम की पूजा की जाती है. महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं इस दिन परिवार के सुख और शांति के लिए व्रत रखती हैं. व्रती महिलाओं को सूर्योदय से पूर्व सरगी अवश्य कर लेनी चाहिए. इसके बाद पूरे दिन व्रत रखें. शाम को पूजा करने के पश्चात, चंद्रमा को अर्घ्य दें. घर के बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें. तत्पश्चात सत्तू के व्यंजन से व्रत का पारण खोलना चाहिए. इस बार कजरी तीज पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं. दरअसल कजरी तीज पर श्रावण नक्षत्र का योग बन रहा है. यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: कब है हरियाली तीज? जानें हरियाली तीज का महत्व, पूजा एवं बायना की प्रथा और हरियाली एवं हरितालिका
कजरी तीज शुभ मुहूर्त
भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया प्रारंभः 11.52 PM (01 सितंबर 2023) से
भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया समाप्तः 08.49 PM (02 सितंबर 2023) तक
पूजा का शुभ मुहूर्तः 07.57 A M से 09.31 A M तक, रात में 09.45 PM से 11.12 PM तक
पूजा विधि
कजरी तीज के दिन दिन महिलाएं स्नान-दान के पश्चात घर में एक दीवार के किनारे मिट्टी और गोबर से तालाब सी आकृति बनाएं. तालाब के बाहरी हिस्से में गुड़ एवं शुद्ध घी का लेप लगाएं. इसमें नीम की एक टहनी रोप दें. तालाब में कच्चा दूध मिश्रित जल भरें. मिट्टी और जल से नीमड़ी देवी की प्रतिमा बनाएं. एक शुद्ध घी का दीप जलाएं. थाली में नींबू, रोली, मौली, खीरा, केला, सेajari+Teej+2023%3A+%E0%A4%95%E0%A4%AC+%E0%A4%B9%E0%A5%88+%E0%A4%95%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%9C%3F+%E0%A4%87%E0%A4%B8+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BF+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%9C+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82+%E0%A4%85%E0%A4%96%E0%A4%82%E0%A4%A1+%E0%A4%B8%E0%A5%8C%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%B5%E0%A4%A4%E0%A5%80+%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82%21&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Ffestivals-events%2Fkajari-teej-2023-when-is-kajari-teej-by-worshiping-kajri-teej-with-this-method-women-remain-blessed-with-unbroken-fortune-1907843.html" title="Share by Email">