International Women's Day 2021: इन 8 बातों कों महिलाएं करें नजरअंदाज और जिंदा दिल होकर जियें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

International Women's Day 2021: सजना-संवरना और अच्छी दिखना हर महिला की कमजोरी होती है. इसके लिए वह कुछ भी करती है. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ छोटी-मोटी बातें आपकी जिंदगी को बोझिल बना देती है. आज यानी 8 मार्च को जब पूरी दुनिया में महिला दिवस (International Women's Day) धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप भी खुली हवा में चैन की जिंदगी जियें. याद रखें आपको अपना भविष्य खुद गढ़ना है, इसलिए इन 8 बातों को अपने मन में जगह नहीं दीजिये, जो आपके रास्ते का पत्थर साबित हो सकती हैं. आइये जानें इन 8 समस्याओं से कैसे निजात पायें.

1- बढ़ती उम्र!

बढ़ती उम्र हर महिला की कमजोरी होती है, बाह्य सौंदर्य को लेकर वह अकसर परेशान हो जाती है. यहां तक कि अपनी सही उम्र का खुलासा करने से भी घबराती है. उम्र का बढ़ना नैसर्गिक है. 50 की आयु से सेहत और सौंदर्य प्रभावित होने लगता है. आप इसे रोक नहीं सकतीं. यह सबके साथ होना है, इसलिए बढ़ती उम्र की चिंता छोड़कर जिंदगी को प्राकृतिक तरीके से जीएं. ध्यान रहे, आपका दिल जवान होगा तो बुढ़ापा आपको छू भी नहीं सकेगी.

2- त्वचा-परिवर्तन स्वाभाविक है !

उम्र के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर पड़ता है. त्वचा पर हल्की सी झांइयां या सिकुड़न देखते ही महिलाएं चिंतातुर हो जाती हैं, उस पर श्रृंगार की मोटी परत जमाये बिना वह बाहर नहीं निकलती. यह परिवर्तन स्वाभाविक है. एक सीमा तक आप इस पर नियंत्रण रख सकती हैं. इसके लिए योगा, व्यायाम, ध्यान एवं कुछ चुनिंदा घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह प्रक्रिया काफी हद तक आपकी त्वचा पर निखार बनाए रख सकती है, लेकिन इससे भी बड़ा नुस्खा यह है कि आप सदा खुश रहें, यह आपके चेहरे, आपके व्यक्तित्व को नेचुरल ताजगी प्रदान करता है. यह भी पढ़ें: Happy Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन वीरांगनाओं को सलाम

3- खट्टा-मीठा अतीत!

खट्टी-मीठी यादें हर इंसान के जीवन में आती हैं. बुरे पल आपको बार-बार अपने ही चक्रव्यूह में उलझाये रखते हैं, आपके आगे बढ़ने के रास्ते को कुंद करते हैं. इस संदर्भ में सूफी कवि कबीरदास जी का एक दोहा याद आता है, सार सार को गहि रहे थोथा देहि उड़ाय. जी हां समझदारी इसी में है कि अतीत की अच्छी बातों को ग्रहण करें, और व्यर्थ की बातों को भूल जायें और वर्तमान को ध्यान में रखें. जिंदगी खुशहाल हो जायेगी.

4- रिलेशनशिप के अनुभव!

शादी जिंदगी का अहम पड़ाव होता है, जो जिंदगी में अलग ही खुशियां लाता है. लेकिन सभी लोगों के अनुभव अच्छे नहीं होते. अगर आप भी ऐसी परिस्थिति से घिरे हुए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आप ईमानदार हैं, आप पाक-साफ हैं, अपनी यह खूबियां आपको ही ज्यादा अच्छी तरह से पता होती है. इसलिए 'बीती ताहि बिसार देहि आगे की सुधि लेहि' वाली कहावत को याद रखते हुए जिंदगी में खुश रहिये और आगे बढ़िये.

5- करियर ग्राफ!

किसी भी इंसान का करियर एक समान नहीं होता. कभी ऊपर तो कभी नीचे होता ही रहता है. अक्सर लोग गंदी राजनीति के शिकार हो जाते हैं, लेकिन इससे आपका समर्पण, सकारात्मकता और परिश्रम प्रभावित नहीं होना चाहिए. याद रखिये आपका काम हमेशा बोलता है. यह चीज कभी भी आपको स्टैंडिंग ओवेशन दिला सकता है. आप कर्म करिये, आपको सही समय पर पूरा फल भी मिलेगा.

6- मित्रों की धोखेबाजी!

अक्सर ऐसा होता है, जिस पर आप बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं, उसके द्वारा आपके साथ की गयी चालाकी या ज्यादती आपको दुःखी कर देती है. यह बात आपको अंदर से कमजोर बनाती है, सामने वाला भी इसीलिए इस तरह की हरकतें करता है. आपको परेशान देखकर उसे खुशी होती है, लेकिन अगर मित्र की चालबाजी को आप नजरंदाज करती हैं तो अब आपकी जगह वह दुःखी होगा, परेशान होगा. गलत आदमी की गलत हरकतें कभी-कभी उसे उसके द्वारा खोदे गड्ढे में ढकेल देती हैं. इसलिए जिंदगी को अपने ढंग से जीएं और खुद को खुशहाल बनाएं. यह भी पढ़ें: International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, नितिन गडकरी सहित इन नेताओं ने नारी शक्ति को किया सलाम

7- कुछ तो लोग कहेंगे!

आप जब अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए आगे बढ़ती हैं तो कुछ लोग जो आपके प्रतिद्वंद्वी होते हैं, उन्हें अच्छा नहीं लगता. वे आपको ताने मारकर आपका मनोबल गिराने की कोशिश करेंगे. ऐसे लोग अकसर सीधी-सादी लड़कियों अथवा मेधावी छात्राओं को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में लड़कियां ही लड़कियों से जलती हैं. यहां एक बात का ध्यान रखें कि हमेशा सीधा बनकर भी आप जी नहीं सकते. अगर आपके बारे में किसी ने पीठ पीछे बात की है तो चुप रहिये, लेकिन कोई सामने से कुछ ऐसी बात करे तो उसे उसके मुंह पर ही जवाब दे दीजिये. आगे से उसकी हिम्मत नहीं पड़ेगी आपको कुछ कहने की

8- आल राउंडर नहीं होना

अलग-अलग लड़कियां अलग-अलग कामों में दक्ष होती हैं, जरूरी नहीं कि आप अगर अच्छी कुक हैं तो अच्छी तकनीशियन, अच्छा ड्रेस सेंस या अच्छा मेकअप भी आपको आना चाहिए. आप अपने काम को बेहतर से बेहतर बनाइये, यही आपके लिए अच्छा होगा. हर जगह हाथ-पैर मारने वाला, अंत में कुछ भी करने लायक नहीं रहता. कुछ लोग आपके अमुक काम की भी आलोचना कर सकते हैं, आप उनके कहने में आकर अपना काम न बिगाड़ें. जिस चीज में आपकी दक्षता है, वही आपको प्रशंसा दिलायेगा,