International Picnic Day 2023: क्यों जरूरी है अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाना? जानें इस दिवस का इतिहास, महत्व एवं सेलिब्रेशन!

घर-परिवार में एक ही रूटीन वाले कामों से अकसर पूरा घर बोर हो जाता है, इस बोरियत को दूर करने का सबसे बेहतर उपाय घर से दूर किसी सुरम्य स्थान पर जाकर कुछ पल का मनोरंजन हासिल करना. ऐसी खुली और स्वच्छंद स्थानों पर ताजी हवा में सांस लेने से आपकी सेहत अच्छी बनती है, आपके शरीर में उतनी ज्यादा मात्रा में सेरोटोनिन यानी हैप्पी हार्मोन बनता है.

अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस (Photo Credits: File Photo)

18 जून का दिन वाकई बहुत खास दिन है. इस दिन एक तरफ जहां पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे मनाएगी, वहीं इसी 18 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस भी मनाया जाएगा. वास्तव में प्रतिदिन के रूटीनी तनाव से मुक्ति पाने के लिए परिवार के लोग अपने व्यस्त कार्यक्रम और व्यस्त जीवन के बीच, अपने प्रियजनों के साथ कुछ समय बिताने के लिए घर से बाहर किसी सुरम्य लोकेशन पर एकत्र होते हैं, जिसे पिकनिक शब्द से परिभाषित किया गया है. इस तरह पिकनिक के लिए निकलना सुखद समय बिताने का शानदार तरीका है. पिकनिक मनाते हुए हम नई ऊर्जा, फ्रेश वायु से ताजा ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं. आइये जानते हैं, अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस के अवसर पर इसके इतिहास, महत्व एवं सेलिब्रेशन आदि के बारे में विस्तार से.

अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस का इतिहास

वस्तुतः अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस का कोई प्रामाणिक इतिहास नहीं है. अलबत्ता विदेशों में लोगों को फील गुड कराने और परिवार के साथ कुछ समय स्पेंड करने के लिए कुछ समय घर से बाहर खाना खाने के लिए निकलते थे. जहां तक ‘पिकनिक’ शब्द की बात है तो यह शब्द पीक-निक से उद्धृत है, जिसका शाब्दिक अर्थ है, एक सामाजिक कार्यक्रम जहां कुछ अतिथि साथ में भोजन करते हैं, जीवन को नये तरीके से चियर्स करते हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक की सबसे बड़ी पिकनिक पार्टी पुर्तगाल में मनाई गई थी. कहा जाता है कि इस पिकनिक कार्यक्रम में लगभग बीस हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. शुरू-शुरू में पिकनिक केवल तनाव से बचने एवं आउटडोर फूड तक सीमित नहीं था, बल्कि लोग राजनीतिक कारणों या ऑफिशियल मीटिंग के रूप में भी पिकनिक का आयोजन करते थे. West Bengal Formation Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं रोचक तथ्य!

कैसे मनाएं अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस

पिकनिक का भरपूर आनंद घर-परिवार के सदस्यों अथवा मित्र मंडली के साथ ही प्राप्त होता है. पिकनिक मनाने के लिए सबसे पहले एक ग्रुप बनाएं, इसके बाद कोई एक सुरम्य लोकेशन, जो समुद्र तट, नदी किनारे, हरी-भरी पड़ाड़ियों के अंचल, हरा-भरा पार्क अथवा वॉटर रिसोर्ट जैसी प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पूरी जगह का चुनाव करें. अपने फूड बास्केट में सैंडविच, फल, सलाद, उबले अंडे, आलू चिप्स, या ग्रिल्ड सब्जियां, बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक, चाय का थर्मस, ठंडा पानी आद साथ लेकर जायें. इसके साथ फुटबॉल, या वॉलीबॉल, लूडो, क्रिकेट किट्स, बैडमिंटन एवं संगीत सिस्टम आदि लेकर जा सकते हैं, ताकि पिकनिक स्थल पर बच्चे से लेकर वृद्ध तक सभी पिकनिक स्पॉट पर भरपूर आनंद प्राप्त कर सकें.

अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस का महत्व:

घर-परिवार में एक ही रूटीन वाले कामों से अकसर पूरा घर बोर हो जाता है, इस बोरियत को दूर करने का सबसे बेहतर उपाय घर से दूर किसी सुरम्य स्थान पर जाकर कुछ पल का मनोरंजन हासिल करना. ऐसी खुली और स्वच्छंद स्थानों पर ताजी हवा में सांस लेने से आपकी सेहत अच्छी बनती है, आपके शरीर में उतनी ज्यादा मात्रा में सेरोटोनिन यानी हैप्पी हार्मोन बनता है. इसके साथ-साथ परिजनों अथवा मित्र मंडली में किन्हीं वजहों से आयी रिश्तों में खटास भी दूर होते हैं. नये लोगों के बीच मधुर रिश्ते बनते हैं. ताजी हवा में सांस लेना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, यह आपके फेफड़ों को साफ करता है और जितनी अधिक ऑक्सीजन में सांस लेता है, उतना ही अधिक मात्रा में सेरोटोनिन (हैप्पी हार्मोन) आपको खुशहाल बनाता है.

Share Now

\