International Nurses Day 2021 Messages: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

International Nurses Day 2021 Messages in Hindi: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्सेस और तमामा स्वास्थ्य कर्मी लगातार मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस बीच दुनिया भर की तमाम नर्सों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जा रहा है. हर साल 12 मई को दुनिया भर में इस दिवस को मनाया जाता है. दरअसल, बीमार लोगों के इलाज और उनके स्वास्थ्य की देखभाल में नर्सों का बहुत योगदान होता है, इसलिए उनके प्रति आभार जताने के लिए 12 मई के दिन नर्स दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक कही जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और उनके योगदान को याद किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने का प्रस्ताव पहली बार साल 1953 में अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने रखा था, जिसके बाद साल 1965 में इस दिवस को पहली बार मनाया गया था और जनवरी 1974 में इस दिवस को हर साल 12 मई को मनाने की घोषणा की गई. इस खास मौके पर आप अपनी नर्स दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,

निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है जनमानस से लगाव तुम्हारा.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

2. तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,

हर काम तेरा कमाल है

है तहेदिल से आभार तुम्हारा,

तू इन्सानियत की मिसाल है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

3. ना रातों को सो रही हो,

ना अपने दुखो में रो रही हो.

निजी सुखो को त्याग कर,

है देश से जुड़ाव तुम्हारा.

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Nurses Day 2021 Wishes: नर्सेस डे पर ये विशेज WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर दें बधाई

4. ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो,

इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो

कर रही तुम सबका इलाज हो,

इस धरा पर तुम महान हो

जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो,

तुम्हारे कर्तव्यों को बारम्बार प्रणाम हो.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

5. सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी

नर्स बहनों को भारतीय नर्स दिवस

की हार्दिक शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, इसलिए नर्सिंग क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्मदिन पर ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई. भारत में हर साल इस खास दिवस पर नर्सों की सेवा की सराहना करने के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार दिया जाता है, जिसकी शुरुआत भारत सरकार ने साल 1973 में की थी.