International Men's Day 2023 Gift Ideas: इंटरनेशनल मेन्स डे पर अपने जीवन के खास पुरुष को दें सरप्राइज, इन बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज की लें मदद
इंटरनेशनल मेन्स डे 2023 (Photo Credits: File Image)

International Men's Day 2023 Gift Ideas: दुनिया भर में महिलाओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए जिस तरह से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया जाता है. उसी तरह से दुनिया भर में पुरुषों के प्रति सम्मान व प्यार जाहिर करने के लिए हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस यानी इंटरनेशनल मेन्स डे (International Men's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. पुरुष दिवस यानी मेन्स डे (Men's Day) का उद्देश्य पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और आदर्श पुरुषों के बारे में दुनिया को बताना है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाए जाने की कल्पना साल 1991 में की गई थी. इस दिन समाज, परिवार, विवाह और बच्चों की देखभाल में पुरुषों की उपलब्धियों व सहयोग पर चर्चा की जाती है और उन्हें स्पेशल फील कराया जाता है.

महिलाओं और बच्चों के जीवन में पुरुषों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि जिस तरह से पुरुष स्त्री के बिना अधूरा होता है, उसी तरह से महिला का अस्तित्व भी पुरुष के बिना पूर्ण नहीं होता है. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस दिवस पर महिलाएं अपने जीवन के सबसे खास पुरुष दोस्त, पिता, भाई, पति, प्रेमी, रिश्तेदार या फिर अपने किसी करीबी को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें सरप्राइज देती हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी अपने जीवन के खास पुरुष को इन बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज की मदद से सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं.

1- सरप्राइज डिनर

इंटरनेशनल मेन्स डे पर आप अपने पुरुष साथी, पिता, भाई या दोस्त के प्रति प्यार व सम्मान जाहिर करने के लिए एक स्पेशल सरप्राइज डिनर प्लान कर सकती हैं. सरप्राइज डिनर के लिए आप चाहें तो किसी अच्छे रेस्टॉरेंट में जा सकती हैं या फिर घर पर अपने हाथों से कोई स्पेशल डिश बनाकर इस दिन को खास बना सकती हैं.

2- फिटनेस गैजेट

अगर आप अपनी लाइफ के सबसे खास पुरुष को हमेशा फिट और हेल्दी देखना चाहती हैं तो इस इंटरनेशनल मेन्स डे पर स्मार्टवॉच या किसी फिटनेस गैजेट से बेहतर गिफ्ट और भला क्या हो सकता है. इस गिफ्ट के जरिए आप उन्हें स्पेशल फील कराने के साथ ही यह भी बता सकती हैं कि आप उनकी सेहत को लेकर कितनी फिक्रमंद हैं.

3- किताबें

आपकी लाइफ के किसी भी खास पुरुष को अगर पढ़ने का शौक है तो अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर उन्हें उनकी पसंद की कोई किताब गिफ्ट करना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है. इस तोहफे की सबसे खास बात तो यह है इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और यह गिफ्ट सामने वाले व्यक्ति को हमेशा आपकी याद दिलाता रहेगा.

4- वॉलेट या घड़ी

बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स की बात करें तो आप इस पुरुष दिवस पर अपने पार्टनर, दोस्त, भाई, पिता या प्रेमी को वॉलेट या घड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं. वॉलेट और घड़ी दोनों ही पुरुषों के व्यक्तित्व का एक जरूरी हिस्सा है. यकीन मानिए जब भी वो आपके द्वारा उपहार में दिए गए वॉलेट या घड़ी का इस्तेमाल करेंगे, आपको जरूर याद करेंगे.

5- मसाज

महिलाएं जिस तरह से स्पा में जाकर रिलैक्स होती हैं, उसी तरह से पुरुष भी स्पा या मसाज लेना काफी पसंद करते हैं, लेकिन वो इस बात को कहने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आप उन्हें एक स्पा पैकेज उपहार स्वरूप दे सकती हैं. इसके साथ ही उन्हें पेडिक्योर, मेनिक्योर सेशन देकर उनके लिए इस दिन को खास बना सकती हैं.

6- पुरानी यादों का फ्रेम

इंटरनेशनल मेन्स डे पर आप अपनी लाइफ के सबसे खास पुरुष को पुरानी यादों का एक फ्रेम बनाकर भी दे सकती हैं. इस फ्रेम में आप उनकी पुरानी और यादगार तस्वीरों का कोलाज लगाकर उन्हें खास सरप्राइज दे सकती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए यह एक अच्छा उपहार हो सकता है.

गौरतल है कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद से अपने खास पुरुष के लिए बजट के अनुसार गिफ्ट का चयन कर सकती हैं. इन उपहारों के जरिए आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ-साथ यह भी बता सकती हैं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं और इस दिन को सही मायनों में उनके लिए यादगार बना सकती हैं.