International Men's Day: आकर्षक और हैंड्सम दिखने के लिए पुरुष करें ये काम

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आइये जानें कि आकर्षक शख्सियत दिखने के लिए पुरुषों को किन-किन बातों और साधनों को अमल में लाना चाहिए. हैंडसम दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके बाहरी व्यक्तित्व का प्रदर्शन. इसके लिए सबसे पहले अपने व्यवहार पर नजर रखें. इन दिनों हेयर स्टाइल के मामले में महिलाओं के मुकाबले पुरुष के पास ज्यादा च्वाइस होता है.

विश्व पुरुष दिवस (Photo Credits: File Photo)

International Men's Day एक समय था जब अधिकांश पुरुष खुद पर सुंदर परिधान और परफ्यूम से ज्यादा कुछ इस्तेमाल नहीं करते थे, लेकिन बदले हुए परिवेश में पुरुषों में भी सुंदर, स्मार्ट एवं हैंडसम दिखने की ललक जगने लगी है. पुरुष भी सुंदर एवं आकर्षक दिखने के लिए पार्लरों और जिमों पर जेबें ढीली करने लगे हैं. आज फेसियल से लेकर मसाज तक हर तकनीक के इस्तेमाल का प्रचलन पुरुषों में भी देखने को मिलता है. और क्यों नहीं हो, आखिर पुरुष को भी अपनी शख्सियत संवारने का हक तो बनता है ना. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आइये जानें कि आकर्षक शख्सियत दिखने के लिए पुरुषों को किन-किन बातों और साधनों को अमल में लाना चाहिए.

हैंडसम दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके बाहरी व्यक्तित्व का प्रदर्शन. इसके लिए सबसे पहले अपने व्यवहार पर नजर रखें. आपके बारे में आम लोगों की राय आपके भाव-व्यवहार और आपके आत्मविश्वास से बनती है, ना कि आपकी बनावट, हेयर स्टाइल, जूते, परिधान आदि से. इसके लिए सबसे पहले अपने पॉश्चर पर ध्यान दें. आप हमेशा सीधा खड़े रहें. अगर आप झुककर खड़े होते हैं तो यह आपके आत्मविश्वास की कमी का संकेत होता है. इसी तरह बैठते समय भी ध्यान रखें कि कुर्सी हो या सोफा आपको सीधा बैठना है.

यह भी पढ़ें: International Men’s Day 2019: जानें 19 नवंबर को क्यों मनाया जाता है पुरुष दिवस और क्यों है ये जरुरी

आपकी मुस्कुराहट भी आपके व्यक्तित्व का आइना साबित हो सकती है. आपकी हल्की-सी मुस्कुराहट आपके चेहरे के थकान को खत्म कर देती है और आप उत्साह से भरे-पूरे दिखते हैं. आप किसी से बात कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप सामने वाले से नजरें मिलाकर बात कर रहे हैं, लेकिन आपकी नजरों में विनम्रता दिखनी चाहिए. किसी को भी एकटक देखने की आदत से बचें.

फैशन और स्टाइल:-

ध्यान रहे आपके संपूर्ण बाहरी व्यक्तित्व में कपड़ों की भी अहम भूमिका होती है. बेमेल, और ढीले-ढाले कपड़ों में आप कभी भी स्मार्ट नहीं दिख सकते. और यह बात सामने वाला भी महसूस करता है कि आप खुद की शख्सियत का आकर्षक बनाने के मामलें काफी ढीले-ढाले हैं. ध्यान रहे कोई भी स्टाइल कभी खास नहीं होता, खास तो आपके पहनने के बाद होता है. कपड़े पहनने का सलीका आपको अवश्य आना चाहिए. आप उसी स्टाइल को अपनाएं जिसमें आप स्वयं को सहज महसूस करें. किसी के कहने पर कोई भी परिधान नहीं पहनें. कोई भी वस्त्र पहनने से पूर्व आपको यह देखना चाहिए कि जो ड्रेस आप पहन रहे हैं, वह आपकी उम्र पर फब रहा है या नहीं.

जिस रंग की ड्रेस आप चुनने जा रहे हैं, क्या उस रंग का कपड़ा आपकी कद-काठी, आपके रंग के साथ सूट कर रहा है या नहीं. आपके ऊपर सूट करने वाले परिधान आपके हैंडसम व्यक्तित्व को चार चांद लगाते हैं. अकसर लोग अपने चेहरे और ड्रेस का मूल्यांकन करते हैं, और नीचे पहने जाने वाले जूतों को लेकर बेफिक्र होते हैं. क्योंकि आप समझते हैं कि लोग आपके ड्रेस, हेयर स्टाइल, और चेहरे की खूबसूरत पर ही नजर रखते हैं, इसिलिए ‘कुछ भी चलेगा’ वाले फार्मूले पर चलते हुए जूते के नाम पर कुछ भी पहन लेते हैं.

पर्सनल शॉपर नियुक्त करे:-

अगर आप किसी अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं और आपका ज्यादातर उठना वीआईपी जैसे लोगों के साथ है और आपको जरा भी ड्रेस-सेंस नहीं है तो बेहतर होगा कि आप अपने लिए एक पर्सनल शॉपर नियुक्त करें. आपका पर्सनल शॉपर आपको आपकी शख्सियत के अनुसार ड्रेस आदि के चुनाव में आपकी मदद करेगा. आप अपने लिए कब किस तरह का कपड़े खरीदें, इस बात को पर्सनल शॉपर ज्यादा अच्छी तरह से आपको खरीदारी करवा सकता है.

अगर आप पर्सनल शॉपर लेने की स्थिति में नहीं हैं तो अपने किसी स्टाइलिश मित्र या रिश्तेदार को लेकर ही खरीदारी करने जाएं. हो सकता है कि आपके लिए ड्रेस खरीदते समय वे स्वयं के हिसाब से सोच रहे हैं, जबकि ड्रेस आपको पहननी है. इसलिए अगर ली जा रही ड्रेस आपकी स्टाइल से मेल नहीं खा रही है, तो आप अपनी पसंद की ड्रेस ही खरीदें.

हेयर स्टाइलः-

इन दिनों हेयर स्टाइल के मामले में महिलाओं के मुकाबले पुरुष के पास ज्यादा च्वाइस होता है. लेकिन केश विन्यास करवाते समय यह अवश्य देखें कि फला हेयर स्टाइल अथवा फ्रेंचकट दाढ़ी आपके ऊपर सूट कर भी रहा है या नहीं.. अगर हेयर स्टाइल को लेकर कोई दुविधा है तो आप पार्ल वाले की मदद अपने लिये हेयर स्टाइल का चुनाव करवा सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से बालों को रंगने का चलन बढ़ा है. रंगे हुए बाल सभी पर अच्छे नहीं लगते.

त्वचा की देखभाल:-

आपकी त्वचा की रंगत आपके व्यक्तित्व का पोल खोल सकती है. मेकअप से आप कहीं-कहीं खुद को निखार सकते हैं. लेकिन इससे आपका नेचुरल व्यक्तित्व निखर कर नहीं आ सकता. आपकी त्वचा स्निग्ध एवं चमकदार दिखे, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप खूब पानी पीएं, तेल-मसाला-मिर्च आपकी त्वचा के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं. पौष्टिक आहार विशेषकर हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें. हो सके तो नीम की ताजी पत्ती अथवा ताजे करेले का आधा गिलास रस प्रतिदिन पीएं.

त्वचा की बाह्य सुरक्षा के लिए तेज धूप से बचें, क्योंकि सूर्य की तेज किरणों से आपकी त्वचा झुलस सकती है. इसके साथ ही प्रतिदिन आठ घंटे की नींद अवश्य लें. अगर आप त्वचा की कोई बड़ी समस्या फेस कर रहे हैं तो टालने के बजाय यथाशीघ्र किसी डर्माटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) को दिखाएं. वह आपकी समस्याओं का समाधान कर सकता है.

Share Now

\