International Day of Peace 2019: 21 सितंबर को मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, जानें इसका इतिहास, थीम और महत्व

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कामय रहे और अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों पर व झगड़ों पर विराम लग सके, इसी मकसद से हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर के देशों और नागरिकों के बीच शांति का संदेश पहुंचाने के लिए मनाया जाता है.

विश्व शांति दिवस 2019 (Photo Credits: International Day of Peace Facebook)

International Day of Peace 2019: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कामय रहे और अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों व झगड़ों पर विराम लग सके, इसी मकसद से हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिवस  को दुनिया भर के देशों और नागरिकों के बीच शांति का संदेश (Message of Peace) पहुंचाने के लिए मनाया जाता है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने कला, साहित्य, सिनेमा और खेल जगत की मशहूर हस्तियों को शांतिदूत के तौर पर नियुक्त भी किया है. हर साल इस दिवस को अलग-अलग थीम के आधार पर मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल का विषय भी बेहद खास है.

विश्व शांति दिवस 2019 की थीम है Climate Action for Peace, जिसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि शांति बनाए रखने के लिए जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है. इस थीम के जरिए दुनिया भर के लोगों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि जलवायु में हो रहा परिवर्तन विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: International Day of UN Peacekeepers 2019: शांति स्थापना के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में मनाया जाता है यह दिवस

क्या है इस दिवस का इतिहास?

पहली बार विश्व शांति दिवस साल 1982 में मनाया गया था, जिसके लिए ‘Right to Peace of People’ विषय चुना गया था. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति को बरकरार रखने के लिए विश्व शांति दिवस मनाने का ऐलान किया था. हालांकि शुरुआत में साल 1982 से लेकर साल 2001 तक इस दिवस को सितंबर महीने के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता रहा, लेकिन साल 2002 से इस दिवस को मनाने के लिए 21 सितंबर का दिन निर्धारित कर दिया गया, जिसके बाद से हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाने लगा.

विश्व शांति दिवस का महत्व

सफेद कबूतरों को शांति का दूत माना जाता है, इसलिए इस दिन सफेद कबूतरों को उड़ाकर दुनिया को शांति का संदेश दिया जाता है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और इसके प्रति जागरूकता के लिए पहलकदमी का आह्वान किया है. इस खास अवसर पर #PeaceDay और #ClimateAction के जरिए दुनिया का प्रत्येक नागरिक जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में पहल करते हुए अपने विचारों और गतिविधियों को संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा कर सकता है. यह भी पढ़ें: International Day of Families 2019: फैमिली है तो सब कुछ है, इन छोटी-छोटी बातों से बनाएं परिवार के साथ अपना एक मजबूत रिश्ता

गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी विश्व में शांति स्थापित करने के लिए पांच मूल मंत्र दिए थे, जिन्हें पंचशील सिद्धांत कहा जाता है. इन पंचशील सिद्धांतों के अनुसार, विश्व में शांति स्थापित करने के लिए एक-दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना आवश्यक है. इसके अलावा एक-दूसरे के विरुद्ध आक्रमक कार्रवाई न करना, एक-दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करना, समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करना और शांतिपूर्व सह अस्तित्व की निति में विश्वास रखकर विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है.

Share Now

\