Indian Army Day 2021 Quotes: दिल में देशभक्ति का अलख जगाते हैं भारतीय सेना के ये 10 प्रेरणादायी कोट्स, आर्मी डे पर प्रियजनों के साथ करें शेयर

भारतीय सेना दिवस सिर्फ देश के सैनिकों या भारतीय सेना के लिए ही खास दिन नहीं है, बल्कि यह हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. भारतीय सेना की जितना गुणगान किया जाए उतना कम है, लेकिन भारतीय सेना दिवस के इस खास अवसर पर आप इंडियन आर्मी के इन टॉप 10 प्रेरणादायी कोट्स को प्रियजनों के साथ शेयर करके अपने और उनके दिल में देशभक्ति का अलख जरूर जगा सकते हैं.

त्योहार Anita Ram|
Indian Army Day 2021 Quotes: दिल में देशभक्ति का अलख जगाते हैं भारतीय सेना के ये 10 प्रेरणादायी कोट्स, आर्मी डे पर प्रियजनों के साथ करें शेयर
भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2021 Quotes in Hindi: भारतीय सेना (Indian Army) का गठन सन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) द्वारा कोलकाता में किया गया था. वर्तमान में भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आopdown_articles">

Close
Search

Indian Army Day 2021 Quotes: दिल में देशभक्ति का अलख जगाते हैं भारतीय सेना के ये 10 प्रेरणादायी कोट्स, आर्मी डे पर प्रियजनों के साथ करें शेयर

भारतीय सेना दिवस सिर्फ देश के सैनिकों या भारतीय सेना के लिए ही खास दिन नहीं है, बल्कि यह हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. भारतीय सेना की जितना गुणगान किया जाए उतना कम है, लेकिन भारतीय सेना दिवस के इस खास अवसर पर आप इंडियन आर्मी के इन टॉप 10 प्रेरणादायी कोट्स को प्रियजनों के साथ शेयर करके अपने और उनके दिल में देशभक्ति का अलख जरूर जगा सकते हैं.

त्योहार Anita Ram|
Indian Army Day 2021 Quotes: दिल में देशभक्ति का अलख जगाते हैं भारतीय सेना के ये 10 प्रेरणादायी कोट्स, आर्मी डे पर प्रियजनों के साथ करें शेयर
भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2021 Quotes in Hindi: भारतीय सेना (Indian Army) का गठन सन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) द्वारा कोलकाता में किया गया था. वर्तमान में भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं. इतना ही नहीं भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना मानी जाती है. भारतीय सेना की ताकत, शौर्य और बहादुरी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 15 जनवरी को इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) यानी भारतीय सेना दिवस (Bhartiya Sena Diwas) मनाया जाता है. आज भारत 73वां भारतीय सेना दिवस मना रहा है. इस दिन सेना के वीर और बहादुर सैनिकों को सलाम किया जाता है और उन्हें देश की सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. दरअसल, यह दिवस फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal Cariappa) के सम्मान में मनाया जाता है. करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 को सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. करियप्पा ने साल 1947 में भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) की कमान संभाली थी.

भारतीय सेना दिवस सिर्फ देश के सैनिकों या भारतीय सेना के लिए ही खास दिन नहीं है, बल्कि यह हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. भारतीय सेना हर परिस्थिति में सरहद पर दुश्मनों से मुल्क की हिफाजत करती है तभी हम चैन की नींद सोते हैं. भारतीय सेना का जितना गुणगान किया जाए उतना कम है. ऐसे में भारतीय सेना दिवस के इस खास अवसर पर आप इंडियन आर्मी के इन टॉप 10 प्रेरणादायी कोट्स को प्रियजनों के साथ शेयर करके अपने और उनके दिल में देशभक्ति का अलख जरूर जगा सकते हैं.

1- आतंकवादियों को माफ करना या न करना ये ईश्वर का काम है, लेकिन उन्हें ईश्वर से मिलाना हमारा काम है.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

2- मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त, जज्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

4- जब भी तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे, हम तुम्हें तुम्हारे घर में घुसकर मारेंगे.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2021 Wishes: भारतीय सेना दिवस का मनाएं जश्न, अपनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings

5- दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

6- अगर कोई कहे कि उसे मौत से डर नहीं लगता, या तो वो झूठ बोल रहा है या वो कोई भारतीय सिपाही है.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

7-  हम पूरे दमखम से सिर्फ जीतने के लिए लड़ते है, क्योंकि जंग में कोई भी दूसरे स्थान पर नहीं आता है.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

8- शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं और लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

9- यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है तो हम (भारतीय सेना) उसे जन्नत पहुंचाने के लिए 24 घंटे खड़े हैं.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

10- एक फौजी कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाए, लेकिन कहलाता जवान ही है.

भारतीय सेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भारतीय सेना दिवस पर अमर जवान ज्योति और इंडिया गेट पर भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके साथ ही परेड और सैन्य शो का आयोजन किया जाता है. इस दिन भारतीय सेना के पास मौजूद टैंक, मिसाइल, आधुनिक हथियार जैसे महत्वपूर्ण अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel