Hug Day 2020 Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है और प्यार की महक फिजाओं में बिखरी हुई है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है, जबकि हग डे (Hug Day) दुनिया भर में हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के बाकी दिनों की तरह हग डे का भी खास महत्व है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को जादू की झप्पी यानी प्यार से गले लगाकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. आप अपने पार्टनर को कितना चाहते हैं यह जताने के लिए उन्हें प्यार से हग जरूर करें, लेकिन अगर आप उनसे दूर हैं तो उन्हें प्यार भरे मैसेजेस (Love Messages) के जरिए शायराना (Love Shayaris) अंदाज में हग डे विश (Hug Day Wishes) करना ना भूलें.
अगर आप अपनी पार्टनर से दूर हैं तो इस खास मौके पर इन शानदार हिंदी शुभकामना संदेशों, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, शायरी, एसएमएस, और वॉलपेपर्स के जरिए हग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने उतर जाने दो.
Happy Hug Day यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज
2- जैसे रोमियो ने जुलिएट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
जैसे हीर ने रांझा को,
गले लगाया था...
बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.
Happy Hug Day
3- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरी बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनो तरफ लगी है...
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में...
Happy Hug Day
4- मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार तो ले लो बाहों में सजना,
बस यही हर बार कहते-कहते रूक जाती हूं.
Happy Hug Day
5- सुना है... हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
Happy Hug Day यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि इन प्यार भरे मैसेजेस को भेजकर आप उन्हें सबसे अलग और सबसे खास होने का एहसास दिला सकते हैं. इसके साथ आप उन्हें यह बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. आप सभी को हग डे की ढेरों शुभकामनाएं.