भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है होली (Holi) और हर कोई रंगों के इस त्योहार (Festival of Colors) को मनाने के लिए बिल्कुल तैयार है. होली एक ऐसा त्योहार है जहां हर कोई जाति-धर्म के भेदभाव को भुलकर प्यार के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. भांग की ठंडाई, गुजिए की मिठास लिए अलग-अलग रंगों (Colors) में सराबोर होकर हर कोई होली के दिन हुडदंग मचाता है. इस साल होली का त्योहार 21 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा और 20 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. युगों से लगातार इस पर्व को मनाने की परंपरा चली आ रही है और इससे कई पौराणिक मान्यताएं भी जुड़ी हैं.
हालांकि देश के हर राज्य में अलग-अलग तरीके से होली का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन अगर बात करें ब्रज की होली (Braj Holi) की तो यह अपनी विविधता और परंपरा के लिए दुनिया भर में मशहूर है. भगवान श्रीकृष्ण व राधा की नगरी मथुरा (Mathura), वृंदावन (Vrindavan) और बरसाना (Barsana) की होली बेहद खास और अलग होती है. यहां एक या दो दिन तक होली का उत्सव नहीं मनाया जाता है, बल्कि इसकी शुरुआत कई दिन पहले से ही हो जाती है.
कब खेली जाएगी ब्रज में होली?
ब्रज की होली दुनिया भर में मशहूर है और यहां होली की धूम 14 मार्च से शुरु हो जाएगी. तकरीबन एक हफ्ते तक मथुरा, वृंदावन और बरसाना में फागोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. ब्रज मंडल की होली के तहत नंदगांव में फाग और बरसाने में लड्डू होली खेली जाएगी.
बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली 15 मार्च को खेली जाएगी. इसके बाद नंदगांव में लट्ठमार होली 16 मार्च को होगी. जबकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि व वृंदावन में 17 मार्च को और गोकुल में 18 मार्च को छड़ी मार होली खेली जाएगी. वहीं होली समारोह का दूसरा चरण 16 से 19 मार्च के बीच मथुरा में आयोजित किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Holi 2019: क्यों मनाया जाता है रंगों का त्योहार होली, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प पौराणिक कथाएं
यहां लाइव देखें ब्रज की होली
बरसाना, मथुरा और वृंदावन की होली का गवाह तो हर कोई बनना चाहता है, लेकिन हर कोई इस समारोह में शामिल नहीं हो सकता. ऐसे में लोग ब्रज की मशहूर होली को टीवी पर देखकर ही उसका आनंद उठाते हैं, लेकिन अब आप ब्रज की होली का लाइव स्ट्रीमिंग देखकर इस रंगों के इस उत्सव का आनंद उठा सकते हैं. जी हां, बरसाना, मथुरा और वृंदावन की आधिकारिक वेबसाइट brijlive.in और vrindavan.tv पर आप होली के समारोह को लाइव देख सकते हैं.
मथुरा में होली का उत्सव
इस साल यहां करीब एक हफ्ते तक दो चरणों में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस उत्सव का पहला चरण 14-15 मार्च को दो दिन के लिए बरसाना में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत लड्डू होली से होगी. जबकि इस उत्सव के दूसरे चरण का आगाज 16-19 मार्च के बीच मथुरा में होगा. इस उत्सव को लेकर तैयारियां भी काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं. आप मथुरा की होली का लाइव स्ट्रीमिंग आधिकारिक वेबसाइट brijlive.in पर देख सकते हैं.
बरसाना की लट्ठमार होली
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण राधा और गोपियों को छेड़ने के लिए बरसाना जाते थे और वहां से उन्हें भगाया जाता था. ठीक उसी तरह से नंदगांव के पुरुष होली के दिन श्रीकृष्ण की तरह बरसाना में जाते हैं और महिलाएं राधा रानी की तरह लठ से उन पर वार करती हैं, ऐसें में पुरुष ढाल की मदद से महिलाओं के वार से बचने की कोशिश करते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2019: ब्रज की होली है दुनिया भर में मशहूर, रंगों के इस उत्सव में शामिल होने के लिए विदेशों से भी आते हैं लोग
वृंदावन की फूलों वाली होली
वृंदावन में फूलनवाली होली काफी मशहूर है. दरअसल, मथुरा और वृंदावन के बीच महज 12 किलोमीटर का फर्क है, बावजूद इसके होली का उत्सव यहां अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. वृंदावन में लोग रंगों के साथ-साथ फूलों और पंखुड़ियों से होली खेलते हैं. यहां फूलनवाली होली 17 मार्च को मनाई जाएगी. यहां 20 मार्च तक हर दिन अलग-अलग तरह से होली का उत्सव मनाया जाएगा. वृंदावन की होली को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट Vrindavan.tv पर लाइव देख सकते हैं.