Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर 2024 को देशभर में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा रहा है. जी हां, 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषा को समर्पित एक बेहद खास दिन है, जो हिंदी भाषियों और हिंदी प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. राजभाषा हिंदी (Hindi Language) के प्रति सम्मान जाहिर करने, इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही हिंदी दिवस का जश्न मनाया जाता है. हालांकि अंग्रेजी के इस आधुनिक दौर में हिंदी के महत्व को लोग भूलते जा रहे हैं और हिंदी दिवस सेलिब्रेशन महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है, क्योंकि भारतीय संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किए जाने के बाद भी लोग विदेशी भाषा से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि वो अपनी राष्ट्रभाषा और राजभाषा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.
राजभाषा हिंदी दिवस के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के साथ-साथ इस भाषा को बढ़ावा देने के लिए ही हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग हिंदी के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं. इसी कड़ी में हिंदी दिवस के इस खास अवसर पर लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका जश्न मना रहे हैं. यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2024 Messages: हैप्पी हिंदी दिवस! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये Shayaris, GIF Greetings, WhatsApp Wishes और Photo SMS
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी भाषा के व्याकरण की सरलता व उत्तमता को बुद्धिजीवों ने स्वीकारा है.
हिंदी भाषा प्राचीन है परन्तु वर्तमान के सन्दर्भ में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयुक्त है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ 🙏
जय शनि देव।।
।।HindiDiwas2024 ।। #HindiDiwas pic.twitter.com/ahJQK7vKFB
— Mukesh Bangra (चौधरी) (@MukeshBangra12) September 14, 2024
हिंदी को बढ़ावा देना हम सब का काम है
बच्चों को भले ही English medium
विद्यालय मे पढावों लेकिन
उनको मातृ भाषा और राज भाषा
भी सिखाये
हिंदी को बढावा देना हम सब का काम है
#हिंदी_दिवस #राष्ट्रीय_हिंदी_दिवस#HindiDiwas pic.twitter.com/qAIqzV6bF7
— Manoj kumar jangir (@manojjangir7213) September 14, 2024
एक डोर में सबको जो बांधती है वह हिंदी है
“एक डोर में सबको जो है बाँधती
वह हिंदी है,
हर भाषा को सगी बहन जो मानती
वह हिंदी है।
भरी-पूरी हों सभी बोलियां
यही कामना हिंदी है,
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है,
सौत विदेशी रहे न रानी
यही भावना हिंदी है।”
~गिरिजा कुमार माथुर#हिन्दीदिवस#HindiDiwas pic.twitter.com/YE3d5PVDuM
— Aunjaneya Kumar Singh (@ias_aunjaneya) September 13, 2024
गर्व है हमें हिंदी भाषा पर
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हम सबका गौरव है। हिन्दी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। गर्व है हमें हिंदी भाषा पर 😌
'निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के सूल'
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ।#हिंदी_दिवस#HindiDiwas https://t.co/ghXU8jm0ec pic.twitter.com/w0CDIeO9z0
— RSS_Friends 🕉️ 🚩 (@RSS_Friend) September 14, 2024
हिंदी ही सभ्यता, हिंदी ही संस्कृति है
सरल है, सुबोध है, सुन्दर अभिव्यक्ति है
हिंदी ही सभ्यता, हिंदी ही संस्कृति है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं #HindiDiwas #हिंदी_दिवस #14September pic.twitter.com/fakpsVV9oe
— Sunita Mishra (@me_sunitaa) September 14, 2024
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
"हिन्दी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है"
"हिन्दी दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।#HindiDiwas #हिंदी_दिवस #HindiDiwas #HindiDay #Thalapathy69 #ArvindKejriwal #आदिगणेश_सर्व_देवों_का_स्वामी #SmackDown pic.twitter.com/1we9M98dwy
— Vivek Bajpai (@Vivek51302) September 14, 2024
गौरतलब है कि 26 जनवरी सन 1950 को भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू होने के साथ-साथ राजभाषा नीति को भी लागू किया गया था. संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत यह साफ किया गया है कि भारत की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है. ज्ञात हो कि हिंदी भाषा को 14 सितंबर सन 1946 को संविधान द्वारा आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था, जिसके बाद साल 1953 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने संसद भवन में 14 सितंबर को आधिकारिक तौर पर हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसे राष्ट्रीय हिंदी दिवस भी कहा जाता है.













QuickLY