Hindi Diwas 2024 Messages: हैप्पी हिंदी दिवस! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये Shayaris, GIF Greetings, WhatsApp Wishes और Photo SMS
हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Hindi Diwas 2024 Messages in Hindi: हिंदी (Hindi) भारत की राजभाषा है, जिसके प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के साथ-साथ इस भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. दरअसल, 26 जनवरी सन 1950 को भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू होने के साथ-साथ राजभाषा नीति को भी लागू किया गया था. संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत यह साफ किया गया है कि भारत की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है. ज्ञात हो कि हिंदी भाषा को 14 सितंबर सन 1946 को संविधान द्वारा आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था, जिसके बाद साल 1953 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने संसद भवन में 14 सितंबर को आधिकारिक तौर पर हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसे राष्ट्रीय हिंदी दिवस भी कहा जाता है.

हर साल 14 सितंबर को हिंदी भाषियों द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां न सिर्फ हिंदी भाषा के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया जाता है, बल्कि इसे बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाता है. इस अवसर पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में आप भी इन मैसेजेस, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फोटो एसएमएस को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर हैप्पी हिंदी दिवस कह सकते हैं.

1- हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है.

हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- विविधताओं से भरे इस देश में

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी

हिंदी मातृभाषा हमारी है.

हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,

हिंदी है हमें बड़ी प्यारी

हिंदी की सुरीली वाणी,

हमें लगे हर पल प्यारी!

हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,

हमारी पहचान भी है,

तो आइए हिंदी बोलें,

हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.

हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हिंदी को आगे बढ़ाना है,

उन्नति की राह पर ले जाना है,

केवल एक दिन ही नहीं,

हमें नित हिंदी दिवस मनाना है

हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, 14 सितंबर का दिन न सिर्फ हिंदी भाषा के प्रति समर्पित है, बल्कि हिंदी भाषियों और हिंदी प्रेमियों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. हिंदी भाषा (Hindi Language) को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी दिवस को मनाया जाता है. हालांकि अंग्रेजी के इस आधुनिक दौर में हिंदी के महत्व को लोग भूलते जा रहे हैं और हिंदी दिवस सेलिब्रेशन महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है, क्योंकि भारतीय संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किए जाने के बाद भी लोग विदेशी भाषा से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि वो अपनी राष्ट्रभाषा और राजभाषा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.