Hindi Diwas 2023 Messages in Hindi: भारत की राजभाषा हिंदी (Hindi) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. 14 सितंबर का दिन बेहद खास है, क्योंकि यह न सिर्फ हिंदी भाषा के प्रति समर्पित है, बल्कि हिंदी भाषियों और हिंदी प्रेमियों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. हिंदी भाषा (Hindi Language) को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी दिवस को मनाया जाता है. हालांकि सच तो यह है कि अंग्रेजी भाषा के इस आधुनिक दौर में हिंदी के महत्व को लोग भूलते जा रहे हैं और हिंदी दिवस सेलिब्रेशन महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है, क्योंकि भारतीय संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किए जाने के बाद भी लोग विदेशी भाषा से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि वो अपनी राष्ट्रभाषा और राजभाषा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.
राष्ट्रीय हिंदी दिवस यानी 14 सितंबर को देशभर में हिंदी भाषा के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जहां हिंदी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ इस भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है. इसके साथ ही बधाइयां दी जाती हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईफ ग्रीटिंग्स, और फोटो एसएमएस के जरिए हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- जब तक आपके पास राष्ट्रभाषा नहीं,
आपका कोई राष्ट्र भी नहीं!
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई.
2- भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
3- राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
4- हिंदी पढ़ें, हिंदी पढ़ाएं,
मातृभाषा की सेवा कर देश को महान बनाएं!
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
5- हम सबकी यही अभिलाषा,
हिंदी बने राष्ट्रभाषा!
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
ज्ञात हो कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ-साथ राजभाषा नीति को भी लागू किया गया था. संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत यह साफ किया गया है कि भारत की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है. हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1946 को संविधान द्वारा आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था, जिसके बाद साल 1953 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संसद भवन में 14 सितंबर को आधिकारिक तौर पर हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी.