Hartalika Teej 2019 Remedies: भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत रखा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 1 सितंबर को हरतालिका तीज है, यद्यपि कहीं-कहीं तारीखों को लेकर दुविधा है, क्योंकि कुछ जगहों पर 2 सितंबर को भी हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) रखा जा रहा है. इस दिन सौभाग्यवती अथवा अच्छे जीवन-साथी की चाहत रखने वाली महिलाएं शिव-पार्वती जी (Lord Shiva And Mata Parvati) की पूजा करती हैं और निर्जल व्रत रखती हैं. महिलाएं पति के दीर्घायु और खुशहाल दांपत्य जीवन की कामनाएं करती हैं. पूरे दिन व्रत रखने के पश्चात सायंकाल सूर्यास्त के बाद शिव-पार्वती की प्रतिमा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस पावन दिवस में अगर निम्न उपाय आजमाएं तो आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय गुजरेगा.
हरतालिका तीज पर करें ये खास उपाय-
- प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व स्नान कर शिव जी के मंदिर में जाएं और शिव-पार्वती जी को बेल-पत्र के साथ लाल गुलाब चढ़ाएं.
- प्रातःकाल शुभ मुहूर्त में पति अपने हाथों से पत्नी की मांग में सिंदूर भरे, बिछिया और पायल पहनाएं. इससे पति और पत्नी के बीच प्रेम के रिश्ते का रंग गहरा होता है. यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2019 Wishes & Messages: हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर प्रियजनों को दें मुबारकबाद
- रात में शिव-पार्वती जी की पूजा के समय पति-पत्नी गुड़ से बनें ग्यारह लड्डू माता पार्वती को चढाएं. अगले दिन यानी चतुर्थी को श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापना के पश्चात प्रसाद के रूप में यही लड्डू ग्रहण करें.
- तीज के दिन सोलह श्रृंगार करके शिव-पार्वती जी की पूजा करें. इसके पश्चात 11 नवविवाहिताओं को सुहाग-पुड़ा प्रदान करें.
- पंचमेवा डालकर चावल की खीर बनाएं. खीर को माता पार्वती को अर्पित करें. अगले दिन पारण के समय वही खीर प्रसाद स्वरूप पति के साथ ग्रहण करें.
- पति-पत्नी मंदिर में भगवान शिव और नंदी को शहद अर्पित करें.
- हरितालिका व्रत के दिन 5 अथवा 11 बुजुर्ग विवाहित महिलाओं को साड़ी और बिछिया भेंट करें. पति-पत्नी मिलकर उनके चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लें.
- हरितालिका व्रत के दिन पत्नी अपने हाथों से पान का बीड़ा बनाकर भगवान शिव जी को चढ़ाएं, फिर वही पान पति को खिलाएं. कहा जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में प्रेम भाव बढ़ता है.
- इस दिन माता पार्वती को पत्नी अपने हाथों से चुनरी पहनाएं और नथ पहनाएं.
- तीज के दिन भगवान गणेश जी के मंदिर में मालपुआ चढ़ाएं और माता गौरी और भगवान शिव से अपने सुखद एवं सफल दांपत्य जीवन की कामना करें. कहा जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2019: हरतालिका तीज पर पूजा के समय थाली में रखें ये पूजन सामग्रियां, जानिए व्रत से जुड़े जरूरी नियम
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.