विशु (Vishu) केरल (Kerala) का हिंदू नववर्ष है, जिसे बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. विशु 2020 अप्रैल की 14 तारीख को है. देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग नामों से एक ही त्योहार मनाया जाता है. जबकि उत्सव, परंपराएं और रीति-रिवाज अलग-अलग होते हैं, त्योहार का मूल तत्व समान रहता है. विशु कानी (विषुक्कणी) का मलियालियों के लिए विशेष महत्व होता है. विशु के दिन की प्रमुख विशेषता विषुक्कणी (Vishukkani) है. विषुक्कणी उस झांकी दर्शन को कहते हैं, जिसका दर्शन विशु पर्व के दिन प्रात: काल किया जाता है. विषु के एक दिन पहले 'कणी' दर्शन की सामग्री इकट्ठी करके सजा दी जाती है. एक कांसे के बर्तन में चावल, नया कपड़ा, ककड़ी, कच्चा आम, पान के पत्ते, सुपारी, कटहल, आइना, अमलतास के फूल आदि सजा कर रख दिए जाते हैं. विशु कानी पर्व के द्वारा मलयाली लोग नववर्ष का स्वागत करते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, विषु पर्व भगवान विष्णु जी के अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है. इसलिए इस पर्व में भगवान कृष्ण की आराधना की जाती है. मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने नरकासुर नामक राक्षस का वध इसी दिन किया था और जगत को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई दिलाई थी.
इस त्योहार का एक और आकर्षण है. इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं और साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं. इस साल कोरोनो वायरस लॉकडाउन के कारण यह धूम-धाम नहीं दिखाई देगी. हालांकि, आप इन खुबसूरत मैसेजेस के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं फ्री विशु HD इमेजेस और वॉलपेपर इन्हें मुफ्त में डाउनलोड कीजिए और इनके जरिए अपने प्रियजनों को विशु की शुभकामनाएं भेजें.
विशु पर लोग सुबह के जल्दी मंदिरों में जाते हैं, आमतौर पर गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर या कुलाथुपुझा श्री बालाशष्ठ मंदिर में सुबह के समय बहुत भीड़ होती है. विशु के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को व्हाट्सऐप मैसेजेस, शुभकामनाएं और GIF भेजें. उन्हें नए साल की बधाइयां दें.
Vishu WhatsApp Message: नया साल आपके लिए खुशी के दरवाजे खोले. यह नया साल आपके लिए शुभ हो.
Vishu WhatsApp Message: अपनी चिंताओं को दूर करें और अपने मन को खुशियों से भर दें. हैप्पी विशु
विशु GIF
Vishu WhatsApp Message: प्रेम और सौभाग्य का संदेश फैलाएं. एक प्रार्थना के साथ अपने नए साल की शुरुआत करें. आपको विशु की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Vishu WhatsApp Message: नया साल आपके लिए बहुत सारी खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. आपको विशु की शुभकामनाएं.
Vishu WhatsApp Stickers
विशु के शुभ दिन पर अपने प्रियजनों को विशेष तरीके से शुभकामनाएं दें. आप व्हाट्सऐप स्टिकर के माध्यम से अपने करीबी लोगों को 'हैप्पी विशु' कहें. आप PlayStore से विशु व्हाट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करें और इसे अपने प्रियजनों को भेजें. हम आप सभी के हैप्पी विशु की कामना करते हैं.