Happy Sawan 2020 Messages In Hindi: आज (6 जुलाई 2020) से भगवान शिव (Lord Shiva) के अतिप्रिय सावन (Sawan) यानी श्रावण मास (Shravan) की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही देश के तमाम शिव मंदिरों (Shiva Temples) में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. हालांकि इस साल कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण शिव मंदिरों में पहले की तुलना में भक्तों की कम भीड़ देखने को मिल रही है. मान्यता है सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ (Bhagwan Bholenath) पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच वास करते हैं और उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. कहा जाता है कि सावन के महीने में जो भी भक्त सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और भक्तिभाव से महादेव की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही वजह है कि तमाम शिवभक्त सावन के हर सोमवार (Sawan Somvar) को भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करते हैं.
भगवान शिव का यह सावन महीना सोमवार व्रत के लिए भी जाना जाता है, इसलिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त सावन सोमवार का व्रत रखकर उनकी उपासना करते हैं. सावन महीने की शुरुआत और सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेजस, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, एचडी इमेज, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (Happy Sawan Messages) दे सकते हैं.
1- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
सावन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Sawan 2020 Wishes: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास की दें शिवभक्तों को बधाई, भेजें ये हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Quotes, GIF Images, SMS, Wallpapers और Greetings
2- बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार,
सावन की बारिश, किसी का इंतजार,
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार.
सावन की शुभकामनाएं
3- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे, सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का त्योहार.
सावन की शुभकामनाएं
4- भक्ति में शक्ति है बंधु,
शक्ति में पूरा संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिवजी का आज त्योहार है.
सावन की शुभकामनाएं
5- शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोलेनाथ सबके जीवन में खुशियां भर दें.
ॐ नम: शिवाय !
सावन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2020: इस साल सावन महीने में पड़ रहे हैं पांच सोमवार, जानें भगवान शिव की उपासना के लिए पूजा विधि और महत्व
गौरतलब है कि सावन के महीने में भक्त गंगाजल, जल, दूध, दही, शहद और पंचामृत से भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. इसके साथ ही शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि अर्पित कर धूप-दीप से भगवान शिव की पूजा करते हैं. सावन मास में शिवपुराण, शिव चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है. इसके साथ ही सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार का व्रत शुरु करना भी शुभ फलदायी माना जाता है.