Happy Puthandu 2020 Wishes: तमिल न्यू ईयर पर इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Images, Quotes, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें प्रियजनों को पुथांडु की शुभकामनाएं
हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

Puthandu/Tamil New Year 2020 Wishes In Hindi: पुथांडु की शुभकामनाएं (Happy Puthandu) ! जी हां, आज (14 अप्रैल) तमाम तमिल भाषी लोग पुथांडु (Puthandu) का पर्व मना रहे हैं, जिसे पुथुरूषम और तमिल न्यू ईयर (Tamil New Year) भी कहा जाता है. यह तमिल कैलेंडर का पहला दिन होता है. तमिल महीने चिधिराई के पहले दिन को पुथांडु के रूप में मनाया जाता है. तमिल कैलेंडर लन्नीसरोल को हिंदू कैलेंडर के सौर चक्र के अनुसार स्थापित किया गया है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल तमिल न्यू ईयर 14 अप्रैल या उसके आसपास मनाया जाता है. इस दिन दिन लोग अपने घरों की सफाई करते हैं. ज्यादातर लोग इस दिन अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई है, इसलिए लोग अपने त्योहार घरों में रहकर सादगी से मना रहे हैं.

पुथांडु यानी तमिल नववर्ष के इस बेहद खास अवसर पर आप अपने तमिल दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, कोट्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं (Puthandu/Tamil New Year Wishes) दे सकते हैं.

1- नव वर्ष की पावन बेला में,

है यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आप के जीवन में,

लेकर खुशियां विशेष.

हैप्पी तमिल न्यू ईयर

हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

2- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,

न्यू ईयर का हम सब करें वेलकम.

हैप्पी तमिल न्यू ईयर

हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

3- ये स्टेटस नहीं एक प्यार भरा पन्ना है...

आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमन्ना है...

हैप्पी तमिल न्यू ईयर

हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

4- दस्तक देकर किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा एसएमएस और मैं आपको,

हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं.

हैप्पी तमिल न्यू ईयर यह भी पढ़ें: Happy Vishu 2020 Wishes: विशु के शुभ अवसर पर सगे-संबंधियों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, Wallpapers, SMS और दें शुभकामनाएं

हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

5- हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,

अनगिनत मोहब्बतों, बेपनाह चाहतों

और खुशियों के लाजवाब खजाने के साथ...

मुबारक हो आपको पुथांडु का त्योहार.

हैप्पी तमिल न्यू ईयर

हैप्पी पुथांडु 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि एक ओर जहां दक्षिण भारत में तमिल न्यू ईयर का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं केरल वासी विशु यानी केरल नववर्ष का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही बंगाल में पोइला बैसाख और असम में बोहाग बिहू का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार नए साल के जश्न में सराबोर नजर आ रहा है.